TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

CLAT 2017: एडमिट कार्ड 20 अप्रैल को होगा जारी, इस तरह करें डाउनलोड

देशभर में 18 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में प्रवेश पाने के लिए आयोजित होने वाले कॉमन लॉ एडमिशन टेस्‍ट (CLAT) के लिए गुरुवार को एडमिट कार्ड जारी होंगे। यह एडमिट कार्ड 20 अप्रैल को 10 बजे से आपके पंजीकृत खाते से CLAT 2017 प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा। इस साल क्‍लैट की परीक्षा का आयोजन 14 मई को होगा।

priyankajoshi
Published on: 20 April 2017 5:01 PM IST
CLAT 2017: एडमिट कार्ड 20 अप्रैल को होगा जारी, इस तरह करें डाउनलोड
X

नई दिल्ली : देशभर में 18 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में प्रवेश पाने के लिए आयोजित होने वाले कॉमन लॉ एडमिशन टेस्‍ट (CLAT) के लिए गुरुवार को एडमिट कार्ड जारी होंगे। यह एडमिट कार्ड 20 अप्रैल को 10 बजे से आपके पंजीकृत खाते से CLAT 2017 प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा। इस साल क्‍लैट की परीक्षा का आयोजन 14 मई को होगा।

ऐसे करें डाउनलोड

-इस साल क्‍लैट परीक्षा पटना चाणक्‍य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित की गई है।

-क्‍लैट अंडर ग्रेजुएट (UG) और पोस्‍ट ग्रेजुएट (PG) दोनों के लिए ही किया जाता है।

-कैंडिडेट्स का एडमिट कार्ड बाय पोस्‍ट भेजा जाएगा।

-अगर कैंडिडेट्स ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं।

-एग्जाम के दिन एडमिट कार्ड के साथ-साथ पहचान पत्र भी लाना आवश्यक है। जैसे- वोटर कार्ड, आधार कार्ड इत्यादि।

-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस वेबसाइट https://clat.ac.in/ पर जाएं।

क्‍लैट परीक्षा

-क्‍लैट के जरिए देश की बेहतर लॉ यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लिया जा सकता है।

-लॉ कॉलेज में एडमिशन के लिए 12वीं के बाद हर छात्र को क्‍लैट देना होता है।

-देश की 18 टॉप लॉ यूनिवर्सिटीज एडमिशन से पहले क्‍लैट का आयोजन करती हैं।

-कुछ यूनिवर्सिटी ऐसी भी हैं, जो क्‍लैट के अलावा अलग से प्रवेश परीक्षा का आयोजन भी करती हैं।

ये हैं 18 टॉप यूनिवर्सिटीज

1-National Law School of India University (NLSIU), Bengaluru.

2-National Academy of Legal Study and Research (NALSAR) University of Law, Hyderabad.

3-National Law Institute University (NLIU), Bhopal.

4-West Bengal National University of Juridical Sciences (NUJS), Kolkata.

-National Law University (NLU), Jodhpur.

6-Hidayatullah National Law University (HNLU), Raipur.

7-Gujarat National Law University (GNLU), Gandhinagar.

8-Dr. Ram Manohar Lohiya National Law University (RMLNLU), Lucknow.

9-Rajiv Gandhi National University of Law (RGNUL), Punjab.

10-Chanakya National Law University (CNLU), Patna.

11-National University of Advanced Legal Studies (NUALS), Kochi

12-National Law University Odisha (NLUO), Cuttack

13-National University of Study and Research in Law (NUSRL), Ranchi.

14-National Law University and Judicial Academy (NLUJA), Assam.

15-Damodaram Sanjivayya National Law University (DSNLU), Visakhapatnam.

16-Tamil Nadu National Law School (TNNLS), Tiruchirappalli.

17-Maharashtra National Law University (MNLU), Mumbai.

18-Maharashtra National Law University (MNLU), Nagpur.



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story