×

CLAT 2019: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, लॉ में एडमिशन के लिए करें आवेदन

इस एग्जाम को पास करने वाले अभ्यर्थी देश की विभिन्न 19 यूनिवर्सिटी में दाखिले ले सकते हैं। एग्जाम को पास करने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट बनती है और ये मेरिट इन लॉ विश्वविद्यालयों को भेज दी जाती है और इसी के आधार पर प्रवेश मिलते हैं।

Shivakant Shukla
Published on: 11 Jan 2019 5:53 PM IST
CLAT 2019: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, लॉ में एडमिशन के लिए करें आवेदन
X

नई दिल्ली: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 10 जनवरी 2019 से शुरू हो गई है। ये रजिस्ट्रेशन ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट दोनो ही कोर्सेस के लिए होंगे। इस बार परीक्षा का आयोजन ओडिशा की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) कर रही है।

ये भी पढ़ें— आईआईटी के मैनेजमेंट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए करें आवेदन

अभ्यर्थी आनलाइन और ऑफलाइन और दोनो ही तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 31 मार्च 2019 है। वहीं ऑफलाइन तरीके से आपका आवेदन 5 मई शाम 5 बजे तक ऑफिशल एड्रेस पर पहुंच जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें— SBI ने स्पेशल ऑफिसर कैडर के पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

इस एग्जाम को पास करने वाले अभ्यर्थी देश की विभिन्न 19 यूनिवर्सिटी में दाखिले ले सकते हैं। एग्जाम को पास करने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट बनती है और ये मेरिट इन लॉ विश्वविद्यालयों को भेज दी जाती है और इसी के आधार पर प्रवेश मिलते हैं।

ये भी पढ़ें—इस गुमनाम चिट्ठी ने राम रहीम का खोला था काला चिट्ठा, पत्रकार की कर दी गई थी हत्या

अंडरग्रेजुएट एग्जाम में बैठने के लिए आवेदक के पास 12वीं में 45 फीसदी अंक होने चाहिए। वहीं SC/ST कैटेगिरी के लिए 40 फीसदी अंक चाहिए। वहीं कानून में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए आवेदक के पास अंडरग्रेजुएट एलएलबी में 55 फीसदी और SC/ST के लिए 50 अंक जरूरी हैं।

वेबसाइट: https://www.clat.ac.in/



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story