TRENDING TAGS :
CLAT 2025: CLAT 2025 के इस शहऱ के जारी हुए एडमिट कार्ड, जानें क्या है जरुरी नियम
Clat 2025: CLAT 2025 के प्रवेश पत्र जारी हो गए हैं कैंडिडेट्स अधिकृत website से डाउनलोड कर सकते हैं
CLAT EXAM: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (एनएलयू) ने हिसार के कैंडिडेट्स के लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट CLAT के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं जो भी कैंडिडेट्स clat के लिए पंजीकरण किया था वो consortiumofnlus.ac.in से ऑनलाइन प्रवेश पत्र download कर सकते हैं.
इस दिन आयोजित होंगी परीक्षा
संशोधित क्लैट 2025 प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स का पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना जरूरी है.clat क्लैट 2025 परीक्षा 1 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक पेन-एंड-पेपर मोड में संचालित होंगी. Clat क्लैट 2025 के लिए नया परीक्षा केंद्र सीसीएस हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, कृषि महाविद्यालय, हिसार-1250 के पते पर भेजना होगा.
इतने प्रकार के पूछे जायेंगे वस्तुनिष्ठ प्रश्न
क्लैट 2025 प्रवेश पत्र के लिये रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, परीक्षा तिथि, रिपोर्टिंग समय, केंद्र का पता आदि दर्ज करना जरूरी है. क्लैट exam 2025 के लिए कुल 120 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न आवश्यक तौर पर पूछे जाएंगे.
Clat परीक्षा के लिए अधिकृत website पर जाएं उसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर और आईडी भरें हुए सब्मिट पर क्लिक करें. प्रवेश पत्र चेक करें और download करें. प्रवेश पत्र की कॉपी स्वयं के पास सुरक्षित रखें. कैंडिडेट्स प्रवेश प्रक्रिया से संबधित समस्त जानकारी के लिए अधिकृत लिंक पर विजिट करें.
कौन कर सकता CLAT में आवेदन
CLAT 2024 के लिए आवेदन कोई भी आवेदक कर सकता है जिसने अपनी कक्षा 12 की शिक्षा कम से कम 45% संभावित अंकों के साथ पूरी की हो। CLAT PG में उपस्थित होने के लिए आवेदक के पास LLB डिग्री में न्यूनतम 50% अंक होना आवश्यक है।
इतने परीक्षा केंद्रों में आयोजित होंगी CLAT
CLAT परीक्षा करीब 130 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। यह अनुमान है कि CLAT 2024 परीक्षा में छात्रों के लिए प्रश्नों की संख्या 150 से घटकर 120 हो जाएगी। कम प्रश्नों के अलावा परीक्षा संरचना या CLAT 2025 पाठ्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। नतीजतन, कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2025 देने की योजना बना रहे छात्रों को तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। CLAT 2025 प्रश्न पत्र में 120 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिसमें गणित, तार्किक तर्क, कानूनी योग्यता, अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान सहित विभिन्न विषयों को शामिल किया जाएगा, जिसमें वर्तमान घटनाएँ शामिल होंगी।