×

CLAT 2025: CLAT के एडमिट कार्ड हुए जारी, अधिकृत वेबसाइट से करें डाउनलोड

CLAT 2025: CLAT 2025 के लिए प्रवेश पत्र 15 नवंबर को जारी किए जाएंगे कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से admit card डाउनलोड कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 8 Nov 2024 4:47 PM IST
CLAT 2025: CLAT के एडमिट कार्ड हुए जारी, अधिकृत वेबसाइट से करें डाउनलोड
X

CLAT 2025: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) द्वारा CLAT एडमिट कार्ड से संबंधित सूचना प्रकाशित की गयी है. कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के लिए प्रवेश पत्र एवं उससे संदर्भित आवश्यक निर्देश 15 नवंबर या फिर उसके पश्चात् ही जारी किए जाएंगे। CLAT परीक्षा के लिए जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं वे कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट www.consortiumofnlus.ac.in से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

अधिकृत वेबसाइट से करें आवेदन

कैंडिडेट्स आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https:// consortiumofnlus.ac.in/ clat-2025/ से संबंधित अधिसूचना चेक कर सकते हैं अभ्यर्थी आसान स्टेप्स को फॉलो करके प्रवेश पत्र भी डाउनलोड कर सकते हैं।

1 दिसंबर से होगी परीक्षा

क्लैट परीक्षा 1 दिसंबर को सम्पन्न होगी. क्लैट 2025 प्रवेश पत्र नवंबर 2024 के तृतीय सप्ताह में प्रकाशित होंगे. CLAT कंसोर्टियम ऑफ एनएलयू के लिए एडमिट कार्ड अधिकृत वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जारी कर दिए जाएंगे. क्लैट 2025 प्रवेश पत्र declare होने के बाद डायरेक्ट लिंक https://consortiumofnlus.ac.in/clat-2025 पर विजिट करके रजिस्ट्रेशन संख्या व अन्य डिटेल्स के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Clat के लिए 26 NLU संचालित

भारत में clat के लिए 26 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी हैं. इनमें LLB कोर्स में प्रवेश के लिए 3711 और LLM के लिए 1519 सीटें निर्धारित की गयी हैं. यदि किसी भी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेना है तो उसके लिए क्लैट परीक्षा पास करनी अनिवार्य रूप से जरूरी है . क्लैट का फुल फॉर्म कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट है. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के अन्य कई सारे ऐसे लॉ विश्वविद्यालय हैं जो क्लैट स्कोर के आधार पर प्रवेश देते हैं.

Clat का प्रवेश पत्र कैसे करें डाउनलोड

परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश पत्र के बिना admission नहीं दिया जाएगा. CLAT 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कुछ जरूरी स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.

1- क्लैट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाना होगा.

2- वेबसाइट के होमपेज पर नजर आ रहे CLAT एडमिट कार्ड 2025 लिंक पर क्लिक करें (लिंक एक्टिव होने के बाद).

3- वहां मांगे गए लॉगिन क्रेडेंशियल एंटर करें.



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story