×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Clat 2025: CLAT के एडमिट कार्ड 15 नवंबर को होंगे जारी, दिसंबर में होंगी परीक्षा

Clat 2025 : clat 2025 की परीक्षा दिसंबर में आयोजित होंगी इसके लिए प्रवेश पत्र नवंबर में सम्पन्न होंगे

Garima Shukla
Published on: 28 Nov 2024 1:42 PM IST
Clat 2025: CLAT के एडमिट कार्ड 15 नवंबर को होंगे जारी, दिसंबर में होंगी परीक्षा
X

CLAT EXAM: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (एनएलयू) द्वारा CLAT 2025 के परीक्षा निर्देश जारी किये गए हैं । कैंडिडेट्स कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट CLAT में शामिल होंगे, वे कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की अधिकृत वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर परीक्षा से जुड़े दिशा निर्देश देख सकते हैं।.

15 नवंबर को जारी होगा एडमिट कार्ड

CLAT प्रवेश पत्र 2025 15 नवंबर 2024 को घोषित किया गया है। ये प्रवेश पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से प्रकाशित किया गया है। प्रवेश पत्र अन्य माध्यम से या ऑफलाइन माध्यम से जारी नहीं होगा.CLAT से संबंधित प्रवेश पत्र में कैंडिडेटस का नाम, जन्म तिथि, माता-पिता का नाम, तिथि, समय, स्थान, पता एवं हस्ताक्षर दिया गया है.

दिसंबर में होंगी परीक्षा

Clat की परीक्षा 1 दिसंबर 2024 को आयोजित होंगी ये एग्जाम एक ही शिफ्ट में दो बार सम्पन्न होंगी. परीक्षा दोपहर 2 से 4 बजे तक आयोजित होंगी.परीक्षा के लिए 2 घंटे दिये जाएंगे परीक्षा ऑफलाइन मोड में सम्पन्न होंगी. इस एग्जाम में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे जिसमें यूजी कोर्स के व्यक्तिपरक प्रश्न शामिल होंगे.प्रत्येक वर्ग और सेक्शन में 5 प्रश्न दिए गए हैं,उन सभी प्रश्नों को हल करना अनिवार्य है. परीक्षा में कुल 120 प्रश्न दिए गए हैं सभी प्रश्न के लिए एक अंक प्रदान किया जायेगा जिसमें से0.25 प्रतिशत अंक काट लिए जाएंगे.

दिशा निर्देश

परीक्षा केंद्र से संबंधित कुछ दिशानिर्देश जारी किये गए हैं. कैंडिडेट्स को दोपहर 1 बजे से परीक्षा स्थल पहुंचना है इसके बाद आधे घंटे तक केंद्र में उपस्थित होने का समय दिया जायेगा.

विकलांगता प्रमाण पत्र,प्रवेश पत्र और आईडी प्रमाण पत्र ले जाना अनिवार्य है यदि id संबंधित कोई डॉक्यूमेंट साथ नहीं होता है तो कैंडिडेट्स को जुर्माना भरना पड़ सकता है.

जो भी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में उपस्थित हो रहे हैं उन्हें नीला बाल पॉइंट पेन, एक पारदर्शी पानी की बोतल, analog घड़ी और सरकारी आईडी प्रूफ ले जा सकते हैं.

प्रश्न पुस्तिका में अभ्यर्थी की फोटो, अभ्यर्थी का नाम रजिस्ट्रेशन संख्या आदि का विवरण दे सकते हैं. इसके अलावा qb से संबंधित नियमों का पालन भी करना जरूरी है लेकिन इससे जुडी शर्ते व जरूरी नीतियों के संदर्भ में अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट से संज्ञान ले. सकते हैं



\
Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story