TRENDING TAGS :
Clat 2025: जानें क्या है CLAT का परीक्षा पैटर्न, कितने अंक का है प्रश्नपत्र
Clat 2025:clat 2025 की प्रक्रिया शुरू हो गई है अभ्यर्थी इस परीक्षा से जुड़े पैटर्न की जानकारी यहाँ ले सकते हैं
Clat 2025:कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की ओर से कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट CLAT 2025)के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो भी अभ्यर्थी इंट्रेस्टेड है वे आधिकारिक वेबसाइट वेबसाइट https://consortiumofnlus.ac.in से ऑनलाइन सोर्स में क्लैट 2025 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं
CLAT UG 2025: परीक्षा पैटर्न
परीक्षा पैटर्न- CLAT UG परीक्षा पद्धति की बात करें तो clat की परीक्षा दो घंटे की समयवधि के लिए होगी. इस परीक्षा के लिए 120 अंक निर्धारित किए गए हैं. परीक्षा प्रश्नपत्र में कुल 120 बहुविकल्प आधारित प्रश्न होंगे जोकि एक अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी इसलिए प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक प्रश्न कम कर दिया जाएगा ।
पाठ्यक्रम - clat परीक्षा में 6 विषय पूछे जाएंगे जिसमें से अंग्रेजी भाषा के 22 से 26 प्रश्न, सामान्य ज्ञान सहित करंट करंट अफेयर्स के 28 से 32 प्रश्न, लीगल रीजनिंग से 28 से 32 प्रश्न, लॉजिकल रीजनिंग से 22 से 26 प्रश्न और क्वांटिटेटिव टेक्निक्स से 10 से 14 प्रश्न शामिल होंगे ।
CLAT PG 2025: परीक्षा पैटर्न
परीक्षा पैटर्न - CLAT pg का पैटर्न भी clat UG से मेल खाता हुआ है. परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी इन सभी प्रश्नों के लिए 120 निर्धारित किए गए हैं Clat PG की परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक निर्धारित है जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई (0.25) अंक घटा दिया जाएगा.
Clat PG : पाठ्यक्रम
Clat PG का पाठ्यक्रम थोड़ा विस्तृत है. इस पाठ्यक्रम के अनुसार न्याय और कानून विधि से संबंधित विषय आधारित प्रश्न सम्मिलित होते हैं 1) सांविधानिक कानून से प्रश्न पूछे जाएंगे। 2) कानून के अन्य क्षेत्र जैसे न्यायशास्त्र, जैसे न्यायशास्त्र, प्रशासनिक कानून, अनुबंध कानून, अपकृत्य, पारिवारिक कानून, आपराधिक कानून, संपत्ति कानून, कंपनी कानून, सार्वजनिक अंतर्राष्ट्रीय कानून, कर कानून, पर्यावरण कानून तथा श्रम आधारित प्रश्नों को मुख्य तौर पर शामिल किया जाएगा ...