×

Clat 2025: clat का परिणाम देखें अधिकृत वेबसाइट से, जाने कब होगी काउंसलिंग

Clat 2025: clat 2025 की counselling 11 दिसंबर से शुरू होगी

Garima Shukla
Published on: 8 Dec 2024 2:30 PM IST
Clat 2025: clat का परिणाम देखें अधिकृत वेबसाइट से, जाने कब होगी काउंसलिंग
X

Clat 2025: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट CLAT का रिजल्ट कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (CNLU) द्वारा घोषित कर दिया गया है। जो भी कैंडिडेट्स CLAT 2025 में शामिल. हुए थे वे ऑनलाइन consortiumofnlus.ac.in रिजल्ट की जांच कर सकते हैं।

इन स्टेप्स से डाउनलोड करें clat स्कोर

क्लैट 2025 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं और यहां CLAT 2025 बटन पर क्लिक करें। यहां आपको रिजल्ट में जाकर व्यू रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपको एप्लीकेशन नंबर/ एडमिट कार्ड नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके प्रिंट स्कोरकार्ड बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करने के साथ ही स्कोरकार्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं।

11 दिसंबर से होगी counselling

काउंसिलिंग प्रक्रिया 11 दिसंबर से होगी शुरू जो भी परीक्षार्थी इस एग्जाम में सफल होंगे वे काउंसिलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। काउंसिलिंग के लिए पंजीकरण 11 दिसंबर से 20 दिसंबर 2024 तक किये जा सकेंगे। काउंसिलिंग से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण डेट्स की जानकारी आप यहां से चेक कर सकते हैं।

काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि: 11 दिसंबर 2024

काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट: 20 दिसंबर 2024



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story