×

BSEB 10th Result 2021: इंतजार खत्म, आज जारी होगा रिजल्ट, ऐसे करें चेक

इस बार बीएसईबी (BSEB) 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 16,84,466 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे।

Chitra Singh
Published on: 5 April 2021 7:35 AM IST
BSEB 10th Result 2021: इंतजार खत्म, आज जारी होगा रिजल्ट, ऐसे करें चेक
X

BSEB 10th Result 2021: इंतजार खत्म, आज जारी होगा रिजल्ट, ऐसे करें चेक (फोटो- सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी खबर है। बता दें कि आज बीएसईबी (BSEB) की ओर से 10वीं बोर्ड परीक्षा-2021 का रिजल्ट जारी होगा। जानकारी के मुताबिक, 10वीं परीक्षा-2021 का रिजल्ट अपराह्न 3:30 बजे जारी किया जाएगा। परीक्षा परिणाम बीएसईबी के आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी होगा।

बोर्ड ने दी जानकारी

आपको बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (Bihar School Examination Board) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए 10वीं परीक्षा-2021 के परिणाम की जानकारी दी है। बीएसईबी (BSEB) के अनुसार, बिहार विद्यालय समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2021 के परीक्षाफल की घोषणा बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा 5 अप्रैल 2021 को अपराह्न 3:30 बजे किया जाएगा। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार उपस्थित रहेंगे।

16,84,466 परीक्षार्थी हुए थे सम्मिलित

बताते चलें कि बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से लेकर 24 फरवरी 2021 तक चली थी। इस बार बीएसईबी (BSEB) 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 16,84,466 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। जानकारी के मुताबिक, 16,84,466 परीक्षार्थी में से 8,37,803 छात्राए और 8,46,663 छात्र शामिल थे।

यहां देखें अपना रिजल्ट

परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बीएसईबी (BSEB) के आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकते है। इसके अलावा biharboardonline.bihar.gov.in , biharboard.online.in , biharboardonline.com, onlinebseb.in पर भी देख सकते हैं।



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story