×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आर्य संस्कृति के कल्चरल इवेंट के साथ खत्म हुआ आर्यकुल का एनुअल फेस्ट

Newstrack
Published on: 20 March 2016 7:26 PM IST
आर्य संस्कृति के कल्चरल इवेंट के साथ खत्म हुआ आर्यकुल का एनुअल फेस्ट
X

लखनऊ: आर्यसंस्कृति के कल्चरल कार्यक्रमों के साथ चंद्रावल में आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज का एनुअल फेस्ट 20 मार्च को खत्म हुआ। प्रोग्राम में कॉलेज के सभी डिपार्टमेंट और हाउसेस (तक्षशिला, नालंदा, उज्जैन व वल्लभी) के स्टूडेंट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। फेस्ट में सिंगिंग, डांसिंग, एक्टिंग, मिमिक्री, स्टैंड-अप कॉमेडी, फैशन-शो जैसे कई कल्चरल प्रोग्राम हुए। इस दौरान मिस्टर और मिस आर्याकुल मौजूद थे।

परफोम करते हुए स्टूडेंट्स की फोटो

कई कार्यक्रम हुए

-कालेज में हर वर्ष होने वाले इस वार्षिकोत्सव में कई तरह के प्रोग्राम होते हैं।

-एनुअल फेस्ट के सभी कार्यक्रमों को कई भागों में बांटा गया हैं।

-जिनमे आर्यविद, आर्यकृति व आर्यसंस्कृति हैं।

-आर्यविद और आर्यकृति के कार्यक्रम पहले दिन हो चुके हैं।

-इनमें कई तरह के शास्त्रीय नृत्य, गायन के अलावा पोस्टर और अन्य कला प्रदर्शनी का आयोजन हुआ।

guest प्रोग्राम में उपस्थित अतिथिगण

अतिथि हुए शामिल

इस दौरान कॉलेज के चेयर मैंन केजी सिंह के अलावा निदेशक शशक्त सिंह के अलावा डा. स्मृति सिंह, और सुरेश रावत सहित कई अन्य निर्णायक मंडल में मौजूद थे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप मे एडवोकेट अजीत द्विवेदी राज कुमार सिंह व सुश्री स्तुति द्विवेदी मौजूद रहें।

सभी टीचर्स ने दिया योगदान

इसके अलावा सभी एचओडी के अलावा टीचर्स आदित्य सिंह, शिवभद्रा सिंह, अंकिता अग्रवाल, सुभाष तिवारी, प्रियंका तिवारी, अमित कनोजिया, बीके सिंह, रबा खान, इरफान शाहिद,श्वेता सिंह आदि सभी ने कार्यक्रम में अपना योगदान दिया।

इन स्टूडेंट्स ने मारी बाजी

-आर्य संस्कृति में हुए कार्यक्रमों में सोलो सिंगिंग में पहला स्थान उज्जैन हाउस की नीलम यादव।

-दूसरा स्थान वल्लभी हाउस की पुष्पांजली को मिला।

-डुएट सांग में उज्जैन हाउस को प्रथम व वल्लभी हाउस को दूसरा स्थान मिला।

-सोलो डांस में प्रथम स्थान उज्जैन हाउस की नीलम यादव एवं द्वितीय स्थान तक्षशिला हाउस के आकाश को मिला।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story