×

स्कूलों में बच्चों ने ली शपथ, 20 मार्च को मनाएंगे विश्व गौरेया दिवस

Newstrack
Published on: 14 March 2016 12:26 PM GMT
स्कूलों में बच्चों ने ली शपथ, 20 मार्च को मनाएंगे विश्व गौरेया दिवस
X

लखनऊ: यूपी में 14 मार्च को प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में 4 करोड़ से अधिक बच्चों ने गौरेया और पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। विश्व गौरेया दिवस के अवसर पर 20 मार्च को लखनऊ के जनेश्वर पार्क में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मौजूदगी में कार्यक्रम के साथ ही रैली निकाली जाएगी।

क्या बताया डा. रुपक डे ने?

-प्रधान मुख्य वन जीव संरक्षण डा. रूपक डे ने बताया कि बच्चों द्वारा गौरेया संरक्षण पर शपथ एक विश्व रिकॉर्ड होगा।

-उनका कहना है- हम ग्रीन यूपी, क्लीन यूपी बनाने के लिए शपथ लेते हैं। हम जहां रहते हैं, वहां स्वच्छता रखेंगे।

-हम पेड़-पौधों, वन्य जीवों, गौरेया और अन्य पक्षियों की रक्षा करेंगे।

-इसके साथ ही हम पॉलिथीन कैरी बैग का उपयोग नहीं करेंगे।

किया जा रहा है प्रतियोगिताआें का आयोजन

-डा. डे ने बताया कि यूपी में गौरेया संरक्षण को जनांदोलन के रूप में 7 फरवरी से चलाया जा रहा है।

-इसके तहत जिलों में गौरैया संरक्षण पर गोष्ठियों, वाद-विवाद और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

-लोगों के सहयोग से भारी संख्या में गौरैया नेस्ट बॉक्स छात्र-छात्राओं में बांटे गए हैं।

कहां होगी रैली?

-इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री सुबह 9 बजे करेंगे।

-इस मौके पर मुख्य सचिव आलोक रंजन सुबह 7 बजे साइकिल रैली को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

-रैली जनेश्वर पार्क मिश्र पार्क से दयाल पैराडाईज चौराहा, सीएमएस गोमती नगर, लोहिया पार्क चौराहा, 1090 चौराहा, फन रिपब्लिक, मिठाई वाला चौराहे से गुजरेगा।

-फिर दयाल पैराडाइज चौराहा पहुंचकर वापस जनेश्वर मिश्र पार्क पर समाप्त होगी।

Newstrack

Newstrack

Next Story