×

68,500 शिक्षक भर्ती : सीएम योगी 4 सितम्बर को देंगे नियुक्ति पत्र

Shivakant Shukla
Published on: 31 Aug 2018 9:31 AM IST
68,500 शिक्षक भर्ती : सीएम योगी 4 सितम्बर को देंगे नियुक्ति पत्र
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुखिया राम मनोहर लोहिया विधि विवि में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 68,500 शिक्षक भर्ती में नवनियुक्त शिक्षकों को 4 सितम्बर को नियुक्ति पत्र देंगे।

बता दें कि काउंसिलिंग से पहले ही नियुक्त पत्र बांटने का कार्यक्रम तय कर दिया गया है। इस कार्यक्रम में लगभग 4 हजार शिक्षकों को नियुक्त पत्र दिया जाएगा।

887 अभर्थियों ने नहीं किया आवेदन

इस भर्ती में 41,555 अभ्यर्थी पात्र हैं लेकिन आवेदन केवल 40669 अभ्यर्थियों ने ही किया है। 68,500 शिक्षक भर्ती में मंगलवार तक आवेदन लिए गए। चूंकि तयशुदा पदों से कम ही अभ्यर्थी लिखित परीक्षा पास कर पाए हैं इसलिए सारी प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जायेगी। एनआईसी अभ्यर्थियों की सूची आज बेसिक शिक्षा परिषद को सौंपेगा। एक से तीन सितंबर तक जिलों में काउंसिलिंग होगी।

यह भी पढ़ें- Good News: 95,445 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा दिसम्बर के पहले हफ्ते में, पढ़ें डिटेल

गौरतलब है कि इस भर्ती में 41,555 में से 887 अभर्थियों ने आवेदन नहीं किया है। माना जा रहा है कि इन अभ्यर्थियों को इस बीच दूसरी नौकरी मिल गई है या फिर ये अन्य किसी पात्रता पर खरे नहीं उतरते। पहली बार लिखित परीक्षा के माध्यम से शिक्षक चुने गए हैं।

शैक्षिक स्तर से पिछड़े आठ जिलों को मिलेंगे 13920 शिक्षक

प्रधानमंत्री द्वारा चयनित शैक्षिक रूप से अति पिछड़े आठ जिलों में इनमें से 13920 शिक्षकों की नियुक्ति होगी। बहराइच 2720, फतेहपुर 2000, सिद्धार्थनगर 1840, सोनभद्र 1760, बलरामपुर 1600, चंदौली 1520, श्रावस्ती 1440 चित्रकूट 1040 इलाहाबाद 415 प्रतापगढ़ 425 और कौशाम्बी में 323 पद हैं।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story