×

CMAT 2025: CMAT 2025 परीक्षा कल 25 जनवरी को होगी आयोजित, जान लें जरूरी निर्देश

CMAT EXAM 2025: CMAT के लिए परीक्षा कल 25 जनवरी को आयोजित हो रही है परीक्षा केंद्र के सभी निर्देश का पालन करना जरूरी है

Garima Shukla
Published on: 24 Jan 2025 8:35 PM IST (Updated on: 24 Jan 2025 8:46 PM IST)
CMAT 2025: CMAT 2025 परीक्षा कल 25 जनवरी को होगी आयोजित, जान लें जरूरी निर्देश
X

CMAT EXAM 2025: कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT 2025) की परीक्षा कल 25 जनवरी, 2025 को आयोजित होगी I परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में होगी जो , दो शिफ्ट में संचालित होगी। प्रथम पाली सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक संचालित होगी । वहीं, द्वितीय पाली दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। एग्जाम सिटी स्लिप और प्रवेश पत्र पूर्व में ही जारी कर दिए गए हैं।

जारी किये गए हैं ये दिशा निर्देश

परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र में जो समय दिया गया उसी अनुसार परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना अनिवार्य तौर पर जरूरी है । देरी से यदि पहुंचने पर एग्जामिनेशन सेण्टर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

प्रवेश पत्र के साथ-साथ एक वैद्य फोटो आईडी कार्ड अनिवार्य तौर पर लाना जरूरी है जैसे अभ्यर्थी को पासपोर्ट, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइेंस में से कोई भी दस्तावेज लाने होंगे

पासपोर्ट साइज की वैलिड फोटोग्राफ भी कैंडिडेट्स को ले जानी होगी,

PwD श्रेणी के अंतर्गत जो भी कैंडिडेट्स अप्लाई करना चाहते हैं उनके पास PwD का वैद्य प्रमाणपत्र भी लेकर जाना होगा। परीक्षा में इलेक्ट्रानिक डिवाइस, स्मार्ट वॉच, मोबाइल फोन, माइक्रोफोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, पेजर, हेल्थ बैंड और कैमरा आदि सब चीजें पूरी तरह वर्जित हैंI

यदि गणित संबंधी कोई गणना करनी है तो रफ शीट का प्रयोग अनिवार्य तौर पर करना जरूरी है। परीक्षा पूरी होने तक परीक्षार्थियों को परीक्षक को रफ शीट देनी होगी।

आवेदन की प्रक्रिया 14 नवंबर, 2024 को शुरू हुई थी। अभ्यर्थी को एक महीने का समय आवेदन पत्र भरने के लिए दिया गया था। वहीं, परीक्षा के लिए आवेदन पत्र में संशोधन का अवसर भी दिया गया था इसकी तिथि 26 से 27 दिसंबर, 2024 के मध्य दी गयी है , परीक्षा के लिए 17 जनवरी, 2024 को परीक्षा सिटी स्लिप प्रकाशित की गई थी।

CMAT क्या है

सीमैट एग्जाम CMAT Exam का स्तर काफी जटिल होता है, ये एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है अतः इसे ऑनलाइन पद्धति में संचालित किया जाता हैI सीमैट एग्जाम के लिए कोई विशेष सिलेबस निर्धारित नहीं है CMAT को चार सेक्शन पर विभाजित किया गया है जिसमें लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन, क्वॉन्टिटेटिव टेक्नीक एंड डेटा इंटरप्रिटेशन, लॉजिकल रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस ये विषय सम्मिलित हैं.



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story