×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

DU में एडमिशन के लिए कंपार्टमेंट वाले छात्र भी कर सकते हैं अावेदन

By
Published on: 5 Jun 2016 3:14 PM IST
DU में एडमिशन के लिए कंपार्टमेंट वाले छात्र भी कर सकते हैं अावेदन
X

नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में एडमिशन के लिए आवेदन जारी है। इसमें कई छात्र कंपार्टमेंट पर असमंजस होने के कारण आवेदन नहीं कर रहे हैं।

जिन स्टूडेंट्स का किसी विषय में कंपार्टमेंट आई है। ऐसे छात्रों को प्रशासन की सलाह है कि वह आवेदन जरूर करें। उन्हें फॉर्म में रिजल्ट अवेटेड करके भरना होगा।

डॉ. गुरप्रीत सिंह टुटेजा का क्या कहना है?

-डिप्टी डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. गुरप्रीत सिंह टुटेजा कहते हैं कि कंपार्टमेंट आने के कारण छात्रों को निराश नहीं होना चाहिए।

-छात्र आवेदन फॉर्म जरूर भरें।

-बस उन्हें फॉर्म भरते समय इस बात का ध्यान रखना होगा कि रिजल्ट वाली जगह के कॉलम में वह रिजल्ट अवेटेड विकल्प को भरें।

-उनका रिजल्ट यदि दाखिला प्रक्रिया के दौरान आ जाता है और वह कट ऑफ में जगह बना रहे होंगे, तो उनका एडमिशन हो जाएगा।

-साथ ही किसी एक विषय में आवेदन करने की जगह फॉर्म में दिए गए कोर्सेज के विकल्प में ज्यादा से ज्यादा ऑप्शन्स को भरें।

-ऐसे में किसी एक कोर्स में एडमिशन नहीं भी होने पर किसी दूसरे कोर्स में दाखिले की गुंजाइश रहेगी।



\

Next Story