TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

यूपी पुलिस भर्ती: कांस्टेबल लिखित परीक्षा का नया कट ऑफ होगा जारी

Shivakant Shukla
Published on: 13 Dec 2018 6:57 PM IST
यूपी पुलिस भर्ती: कांस्टेबल लिखित परीक्षा का नया कट ऑफ होगा जारी
X

लखनऊ: यूपी पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (uppbpb) जल्द ही पिछले दिनों हुई कांस्टेबल लिखित परीक्षा का नया कट ऑफ जारी करेगा।

बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा हो चुकी है और इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के डॉकुमेंट्स का वेरीफिकेशन व शारीरिक मानक परीक्षा (PST) शुरू हो चुकी है।

ये भी पढ़ें... प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए ‘प्रधान’ से लेकर ‘मंत्री’ तक देना पड़ता है पैसा!

जानकारी के अनुसार अब इस भर्ती परीक्षा में सफल हुए कुछ और उम्मीदवारों की जरूरत है ऐसे में भर्ती बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर एक नया कट ऑफ जारी करेगा। इसमें जिन उम्मीदवारों का नाम होगा उनके लिए डॉकुमेंट वेरीफिकेशन और PST अलग से आयोजित किया जाएगा।

बता दें कि इन पदों के 1.5 गुना उम्मीदवारों को PST व डॉकुमेंट वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जा रहा है यूपी पुलिस भर्ती में प्रस्तावित पदों की संख्या के 1.5 गुना अभ्यर्थियों को डॉकुमेंट वेरीफिकेशन और शारीरिक मानक परीक्षा के लिए बुलाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें...विधानसभा चुनाव नतीजे पर जानें लखनऊ के युवाओं की राय

गौरतलब है कि नए कट ऑफ यानी अतिरिक्त उम्मीदवारों को बुलाए जाने के संबंध में 11 दिसंबर को बोर्ड की वेबसाइट पर इसकी सूचना प्रकाशित हुई| उम्मीदवार किसी भी प्रमाणिक सूचना के लिए भर्ती बोर्ड की वेबसाइट को विजिट करते रहें।

हेल्पलाइन नं

अभ्यर्थी को अगर अगर परीक्षा परिणाम संबंधी कोई परेशानी है तो टोल फ्री नंबर- 18002669412 पर फोन करके समस्या का निवारण कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें... मध्य प्रदेश में कांग्रेस के वादे ही बन गये गले की फ़ांस



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story