×

मिशन एडमिशन: कन्वर्जिंग टेक्नोलॉजी में कर सकते हैं बीटेक और एमटेक

raghvendra
Published on: 30 Jun 2018 12:25 PM IST
मिशन एडमिशन: कन्वर्जिंग टेक्नोलॉजी में कर सकते हैं बीटेक और एमटेक
X

कन्वर्जिंग टेक्नोलॉजी में कॅरियर बनाने के इच्छुक अभ्यर्थी के लिए अच्छा मौका है। इसके लिए यूनिवॢसटी ऑफ राजस्थान के सेंटर फॉर कन्वॄजग टेक्नोलॉजीज ने फाइव इयर इंटीग्रेटेड डूअल डिग्री बीटेक-एमटेक, तीन वर्षीय एमटेक और दो वर्षीय एमटेक कोर्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन कोर्सेज में एडमिशन मेरिट के आधार पर होंगे। जो आवेदक इन कोर्सेज में दाखिला लेना चाहते हैं, वह १५ जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन तीनों कोर्सेज में कन्वर्जिंग टेक्नोलॉजीज की चार स्ट्रीम्स नैनोटेक्नोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी एंड बायोइन्फॉर्मेटिक्स, इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी और कॉग्नेटिव एंड न्यूरोसाइंस उपलब्ध हैं।

क्या है इसका सेलेबस

इसके फाइव इयर इंटीग्रेटेड डूअल डिग्री बीटेक-एमटेक कोर्स में कुल १0 सेमेस्टर होंगे। प्रोग्राम के शुरुआती दो साल में कॉमन पाठ्यक्रम होगा, जिसमें सभी क्षेत्रों की बेसिक साइंस और इंजीनियरिंग का सिलेबस होगा। तीसरे वर्ष के पाठ्यक्रम में कन्वर्जिंग टेक्नोलॉजीज की सभी स्ट्रीम्स की ट्रेनिंग शामिल है। प्रोग्राम के आखिरी दो वर्षों का पाठ्यक्रम कन्वर्जिंग टेक्नोलॉजी की स्पेशलाइज्ड स्ट्रीम पर बेस्ड होगा। तीन वर्षीय एमटेक कोर्स में कुल छह सेमेस्टर होंगे। पहले साल का पाठ्यक्रम कन्वर्जिंग टेक्नोलॉजीज की सभी स्ट्रीम्स की ट्रेनिंग और आखिरी दो वर्षों का पाठ्यक्रम कन्वर्जिंग टेक्नोलॉजी की स्पेशलाइज्ड स्ट्रीम पर बेस्ड होगा। वहीं, दो वर्षीय एमटेक कोर्स में कुल चार सेमेस्टर होंगे। इसका पाठ्यक्रम कन्वर्जिंग टेक्नोलॉजी की स्पेशलाइज्ड स्ट्रीम के आधार पर होगा। कोर्स के दौरान सभी स्टूडेंट्स को जाने-माने विशेषज्ञों के सेमिनार, टॉक्स और इंटरेक्टिव सेशंस अटेंड करने का अवसर मिलेगा।

जरूरी योग्यता

इस कोर्स में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स के १२वीं कक्षा में न्यूनतम ५५ प्रतिशत अंक जरूरी हैं। एडमिशन बोर्ड एग्जाम के स्कोर/जेईई (मेन)/नीट स्कोर की मेरिट के आधार पर होंगे। तीन वर्षीय एमटेक कोर्स के लिए स्टूडेंट्स को न्यूनतम ५५ प्रतिशत अंकों के साथ बीएससी या बीसीए पास होना जरूरी है। दो वर्षीय एमटेक कोर्स में दाखिले के इच्छुक स्टूडेंट्स के पास न्यूनतम ५५ प्रतिशत अंकों के साथ बीई या बीटेक या फिर एमएससी की डिग्री होनी चाहिए।

120 सीट्स पर होगा दाखिला

फाइव इयर इंटीग्रेटेड ड्यूल डिग्री बीटेक-एमटेक कोर्स में १२0 सीट्स पर एडमिशन दिया जाएगा। तीन वर्षीय एमटेक कोर्स में ४0 सीटों पर दाखिला होगा। दो वर्षीय एमटेक कोर्स में भी ४0 सीट्स अवेलेबल हैं। तीनों कोर्स में अलग से १५ प्रतिशत सीट्स एनआरआई स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध हैं। सीट्स का रिजर्वेशन विश्वविद्यालय और राजस्थान सरकार की नीति के अनुसार होगा।

ऐसे करें आवेदन

एडमिशन के लिए इच्छुक आवेदक संस्थान की वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले आवेदकों को कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद आवेदक को नेट आईडी और पासवर्ड मिलेगा। इसके बाद अपने नेट आईडी और पासवर्ड के जरिए आवेदकों को लॉगिन करना होगा। फिर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा, जो कि छह स्टेज में होगा। फॉर्म भरते समय ध्यान रखें कि स्कैन्ड फोटो (६00 केबी से कम) जेपीईजी फॉर्मेट में हो। संबंधित सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। भविष्य में रेफरेंस के लिए फॉर्म को सेव या प्रिंट कर लें। अधिक जानकारी के लिए यहां देखें-

www.uniraj.ac.in/cct



raghvendra

raghvendra

राघवेंद्र प्रसाद मिश्र जो पत्रकारिता में डिप्लोमा करने के बाद एक छोटे से संस्थान से अपने कॅरियर की शुरुआत की और बाद में रायपुर से प्रकाशित दैनिक हरिभूमि व भाष्कर जैसे अखबारों में काम करने का मौका मिला। राघवेंद्र को रिपोर्टिंग व एडिटिंग का 10 साल का अनुभव है। इस दौरान इनकी कई स्टोरी व लेख छोटे बड़े अखबार व पोर्टलों में छपी, जिसकी काफी चर्चा भी हुई।

Next Story