DDU Admission 2022:16 सितंबर से होगी बीटेक समेत अन्य कोर्स की काउंसलिंग

DDU Admission 2022: फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट के तहत संचालित बीबीए कोर्स में बची सीट के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुक्रवार को इंजीनियरिंग भवन के प्लेसमेंट हाल में होगी, जिसमे सामान्य श्रेणी के उन स्टूडेंट्स को बुलाया गया है जिनके प्रवेश परीक्षा में अंक 106 या उससे ज्यादा है।

Durgesh Sharma
Written By Durgesh Sharma
Published on: 16 Sep 2022 4:52 AM GMT
Counseling of B Tech include other courses from September 16 in DDU university gorakhpur
X

Counseling of B Tech include other courses from September 16 in DDU university gorakhpur (Social Media)

Click the Play button to listen to article

DDU Admission 2022: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में बीटेक की प्रवेश कॉउंसलिंग शुक्रवार से शुरू होगा। अनारक्षित वर्ग के 90 या उससे अधिक अंक और 71 रैंक तक के छात्रों को बुलाया गया है। प्रवेश रैंक एवं मेरिट के क्रम में सीट की उपलब्धता के आधार पर होगा।

फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट के अंतर्गत संचालित बीबीए कोर्स में बाकी बची सीट के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुक्रवार को इंजीनियरिंग भवन के प्लेसमेंट हाल में होगी, जिसमे सामान्य श्रेणी के उन स्टूडेंट्स को बुलाया गया है जिनके प्रवेश परीक्षा में अंक 106 या उससे ज्यादा है। जबकि अनुसूचित जाति और जनजाति के सभी छात्र छात्राओं को काउन्सलिंग के लिए बुलाया गया है।

इस तिथि तक करें एमबीए के लिए आवेदन

समन्यवक डॉक्टर स्वर्णिमा सिंह ने बताया कि मैनेजमेंट कोटा के द्वारा एमबीए कोर्स में आवेदन करने के लिए मैनेजमेंट विभाग ने अंतिम तिथि को बढ़ाकर 16/09/2022 कर दिया है। एप्लिकेशन का फॉर्मेट विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ddugu.ac.in पर उपलब्ध है। उक्त कोटे में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी युनिवर्सिटी वेबसाइट से मेल आईडी swarnima.geo@ddugu.ac.in पर आवेदन करना है।

अन्य पाठ्यक्रमों के कट-ऑफ

बीकॉम (बैंकिंग एंड इंश्योरेंस)

16 सितंबर 2022 (11:00 से 2:00) बजे तक

  • अनुसूचित जाति- सभी
  • अनुसूचित जनजाति - सभी
  • ईडब्ल्यूएस - 72 अंक तक
  • ओबीसी - 90 अंक तक
  • विशेष संवर्ग- सभी

एम कॉम

16 सितंबर 2022 (10:30 से 1:30) बजे तक

  • सभी संवर्ग प्रथम प्रतीक्षा सूची - 134 अंक
  • ईडब्ल्यूएस प्रथम प्रतीक्षा सूची - 124 अंक तक
  • विशेष संवर्ग / क्षैतिज आरक्षण - जारी सूची के अनुसार
  • अनुसूचित जाति- 98 अंक तक
  • अनुसूचित जनजाति -सभी जो परीक्षा में सम्मिलित हुए हों
  • अन्य पिछड़ा वर्ग 126 अंक तक

एम ए राजनीति विज्ञान

16 सितंबर 2022 (10:30 से 2:00) बजे तक

  • अन्य पिछड़ा वर्ग- 90 अंक या उससे अधिक (रिक्त 8 सीटों के सापेक्ष प्रतीक्षा सूची द्वितीय)
  • अनुसूचित जाति - 78 अंक या उससे अधिक (रिक्त 4 सीटों के सापेक्ष प्रतीक्षा सूची द्वितीय)

एमएससी रसायन विज्ञान

16 सितंबर 2022 (10:30) बजे

  • अनारक्षित- रिक्त सीटें 01 - 108 अंक या इससे अधिक
  • अनुसूचित जाति रिक्त सीटें 01- 72 अंक या इससे अधिक
  • अनुसूचित जनजाति रिक्त सीटें 01- समस्त

एम.ए. भूगोल

16 सितंबर 2022 (10:00 से 12:00) बजे तक

  • अनारक्षित संवर्ग - 78 अंक या उससे अधिक
  • अन्य पिछड़ा वर्ग 70 अंक या उससे अधिक
  • अनुसूचित जाति 68 अंक या उससे अधिक

बीएससी

बीएससी प्रथम सेमेस्टर मनोविज्ञान के छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी कक्षाएं निर्धारित समय सारणी के अनुसार मनोविज्ञान विभाग में 16 सितंबर से प्रारंभ होगी यह जानकारी अध्यक्ष प्रोफेसर अनुभूति दुबे मनोविज्ञान विभाग ने दिया।

अंग्रेजी विभाग में एम.ए प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं आज से होंगी शुरू

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में एम. ए. अंग्रेजी प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं 16 सितंबर से प्रारंभ हो गई हैं, छात्र समय से अपनी कक्षा में आयें। समय-सारणी विभाग के सूचना पट्ट पर चस्पा कर दी गई है। जिनका पंजीकरण अभी तक नही हुआ है वे अविलम्ब अपना पंजीकरण करा लें। यह सूचना विभागाध्यक्ष प्रो.अजय कुमार शुक्ला ने दी।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story