×

SHAKUNTALA UNIVERSITY में 11 जुलाई से काउंसलिंग शुरू

By
Published on: 10 July 2016 6:53 PM IST
SHAKUNTALA UNIVERSITY में 11 जुलाई से काउंसलिंग शुरू
X

लखनऊ : शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी में 11 जुलाई से काउंसलिंग शुरू होगी। इसमोका शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

15 जुलाई तक चलेंगी काउंसलिंग

-काउंसलिंग 15 जुलाई तक चलने वाली काउंसलिंग एमएड विशेष शिक्षा, एलएलएम, डीएड विशेष शिक्षा, बीपीओ, बीएएसएलपी, बीवीए, एमबीए और प्री-डिग्री सर्टिफिकेट कोर्स फॉर डेफ स्टूडेंट्स कोर्स में एडमिशन होंगे।

-कैंडिडेट्स यूनिवर्सिटी की वेबसाइट dsmru.up.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं।

-सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को काउंसलिंग शेड्यूल के मुताबिक यूनिवर्सिटी में पहुंचना होगा।

ये है शेड्यूल

-11 व 12 जुलाई : एमएड विशेष शिक्षा, अकेडमिक ब्लॉक 2

-12 जुलाई : एलएलएम लॉ फैकल्टी में, बीवीए ललित कला विभाग में

-13 जुलाई : एमबीए - ललित कला विभाग

-13 व 14 जुलाई : बीपीओ, बीएएसएलपी व डीएड- विशेष शिक्षा संकाय

-15 जुलाई : प्री डिग्री

-सर्टिफिकेट कोर्स: अकेडमिक ब्लॉक 1



Next Story