×

17 मई से होगी CPMT की परीक्षा, 10 मार्च से भरें जाएंगे फॉर्म

Newstrack
Published on: 2 March 2016 1:54 PM IST
17 मई से होगी CPMT की परीक्षा, 10 मार्च से भरें जाएंगे फॉर्म
X

लखनऊ: इस बार कंबाइड प्री-मेडिकल टेस्ट (सीपीएमटी) की परीक्षा 17 मई को कराने की तैयारी में है। 10 मार्च से ऑनलाइन फार्म भरें जाएंगे। 1 जून को रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। इस बार यह परीक्षा डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी फैजाबाद में होगी। 17 मई को परीक्षा कराने के लिेए अवध यूनिवर्सिटी के प्रस्ताव के संबंध में चिकित्सा शिक्षा विभाग शीघ्र ही आदेश जारी कर देगा। एमबीबीएस की करीब 1500 सीटों के अलावा बीडीएस के भी एडमिशन इसी परीक्षा से होते है।

दूसरे राज्यों के छात्र आरक्षण से वंछित

-दूसरे प्रदेशों के एसटी छात्रों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा।

-सु्प्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद प्रदेश सरकार ने स्पष्ट कर दिया है।

-सीपीएमटी में दूसरे प्रदेशों के छात्र इस बार जनरल की श्रेणी में रखे जाएंगे।

-हर साल दूसरे प्रदेशों के एसटी छात्रों को यूपी में आरक्षण मिल जाता था।

-खासकर मीणा जाति के लोग इसका फायदा उठाते थे।

-शेड्यूल ट्राइब्स के अपने एरिया हर प्रदेश के अलग होते है।

-इन्हें अपने प्रदेशों में ही आरक्षण का लाभ दिया जा सकता है।

-ऐसा सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है।

क्या है असली वजह?

-दरअसल, दूसरे प्रदेशों के एसटी परिवार यूपी में बस गए हैं।

-सामान्य निवास प्रमाण पत्र से उन्हें एसटी में आरक्षण मिल जाता था।

-लेकिन इस बार सीपीएमटी ने उन्हें सामान्य वर्ग की श्रेणी में रखा जाएगा।



Newstrack

Newstrack

Next Story