TRENDING TAGS :
नवंबर में फिर से शुरू होगा foundation course, CPT एग्जाम बंद
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआईसीए) सीए करने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (सीपीटी) परीक्षा को समाप्त करेगा। इस साल नवंबर में फाउंडेशन कोर्स फिर से शुरू करेगा।
देवाराज रेड्डी ने क्या कहा?
-आईसीएआई अध्यक्ष देवराजा रेड्डी ने कहा, नवंबर में सीपीटी की परीक्षा को समाप्त किया जाएगा।
-कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने अपनी मंजूरी दे दी है।
-अब यह निर्णय लॉ एंड जस्टिस मंत्रालय के पास है।
सीए में प्रवेश
-सीपीटी परीक्षा 200 अंको की होती है, वहीं फाउंडेशन कोर्स 12वीं पास छात्रों के लिए 400 अंको का होगा।
-सीए में प्रवेश के लिए बीकॉम छात्रों को 55% अंक होने चाहिए।
-बीएससी और इंजीनियरिंग छात्रों के लिए 60% अनिवार्य है।
Next Story