TRENDING TAGS :
CSBC ने शारीरिक योग्यता परीक्षा के लिए जारी किए एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
लखनऊ: सेंट्रल बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC), बिहार ने ड्राइवर कॉन्स्टेबल पद पर होने वाली परीक्षा के लिए आज सुबह करीब 10 बजे बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट https://exam-gov.in/022018/ पर शारीरिक योग्यता परीक्षा (PET) के एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं।
गौरतलब है कि PET के एडमिट कार्ड उन कैंडिडेट्स के लिए जारी किए गए हैं जो इससे पहले बिहार पुलिस की ड्राइवर कॉन्स्टेबल और बिहार फायर सर्विसेज की फायरमैन ड्राइवर की लिखित परीक्षा को पास कर चुके हैं। ये लिखित परीक्षाएं 10 जून को पटना, गया, भोजपुर, मुजफ्फरपुर और भागलपुर के 84 केंद्रों पर कराई गई थीं।
बता दें कि ड्राइवर कॉन्स्टेबल की लिखित परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा 20 अगस्त को हो चुकी है। बोर्ड की वेबसाइट पर जारी ऑफिशल नोटिफिकेशन में बताया गया है कि सभी कैंडिडेट्स अपने एडमिट कार्ड 12 अक्टूबर 2018 तक सुबह 10 बजे तक डाउनलोड कर सकते हैं। बिहार पुलिस आयोग लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की पीईटी 18 सितंबर से लेगा। ड्राइवर कॉन्स्टेबल के लिए ड्राइविंग टेस्ट आखिरी एग्जाम होगा और इसी के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले CSBC की ऑफिशयल वेबसाइट https://exam-gov.in/022018/ पर जाएं। वहां खाली स्थान में अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ एंटर करें। आपका एडमिट कार्ड सामने आ जायेगा इसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंट जरूर ले लें।