×

CSIR UGC NET July Result 2024: CSIR UGC NET जुलाई के परीक्षा परिणाम इसी हफ्ते हो सकते हैं जारी, सफल कैंडिडेट्स को मिलेगा JRF पुरस्कार पत्र

CSIR UGC NET 2024 JULY परीक्षा 25 26 और 27 जुलाई को आयोजित की गयी थी जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे उनके परीक्षा परिणामों के लिए NTA की तरफ से इसी हफ्ते घोषणा की जा सकती है

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 27 Aug 2024 11:09 AM IST
CSIR UGC NET July Result 2024: CSIR UGC NET जुलाई के परीक्षा परिणाम इसी हफ्ते हो सकते हैं जारी, सफल कैंडिडेट्स को मिलेगा JRF पुरस्कार पत्र
X

CSIR NET UGC JULY 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा CSIR UGC NET जुलाई 2024 के परीक्षा परिणाम इसी हफ्ते जारी किए जा सकते हैं I NET UGC परीक्षा 25,26 और 27 जुलाई को सम्पन्न की गयी थी जो कैंडिडेट्स इस एग्जाम में समिल्लित हुए थे वे आयोग की अधिकृत घोषणा के बाद परीक्षा csirnet.nta.ac.in के माध्यम से परीक्षा परिणाम देख सकते हैं साथ ही परीक्षा के लिए जारी कट-ऑफ एवं मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं ।

क्यों होती है CSIR NET की परीक्षा

CSIR UGC NET एग्जाम का आयोजन जूनियर रिसर्च फेलोशिप यानि JRF है जिसके अंतर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति और भारतीय विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में पीएचडी प्रवेश के लिए सम्पन्न किया जाता है। परीक्षा परिणामों से संबंधित जानकारी के लिए संबंधित वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं

जल्द हो सकती है तिथि की आधिकारिक घोषणा

CSIR UGC NET 2024 की परीक्षा CBT यानि कंप्यूटर आधारित मोड में सम्पन्न की गयी थीI हालाँकि NTA द्वारा अभी तक जुलाई NET परीक्षा परिणाम की तारीख और समयावधि की आधिकारिक घोषणा करना अभी बाकी है I

ये जानकारी देनी है जरूरी

जो भी अभ्यर्थी CSIR UGC NET जुलाई 2024 डाउनलोड करने के लिए लॉगिन आईडी संबंधित विवरण दर्ज करने होंगे इसके लिए कैंडिड्ट्स से उनके पंजीकरण संख्या, जन्मतिथि जैसी डिटेल्स मांगी जा सकती हैं I

सफल अभ्यर्थियों को NTA देगा प्रमाण पत्र

जो भी कैंडिडेट्स CSIR UGC की परीक्षा में सफल होंगे उन्हें NTA की तरफ से पात्रता प्रमाण पत्र और JRF पुरस्कार पत्र प्रदान किया जाएगा। इस वर्ष 2 लाख से अधिक अभ्यर्थी CSIR UGC NET 2024 परीक्षा देने के लिए समिल्लित हुए थे ।

9 अगस्त को CSIT NET की उत्तर कुंजी हुई थी घोषित

एनटीए CSIR UGC NET की प्रोविजनल आंसर की पहले ही 9 अगस्त को जारी कर चुकी है । इसके थे कैंडिडेट्स को आपत्ति शुल्क भुगतान के साथ चुनौती दर्ज कराने का अवसर प्रदान किया गया था। आपत्ति करने की अंतिम तिथि 11 अगस्त निर्धारित की गयी थी I

CSIR NET जुलाई परीक्षा परिणाम ऐसे करें डाउनलोड

परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं ।

इसके बाद “CSIR NET रिजल्ट 2024 लिंक पर विजिट करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जहां अभ्यर्थी को लॉगिन विवरण संबंधी समस्त जानकारी देनी होगीI परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा इसे डाउनलोड कर लें

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story