×

CSIR UGC NET EXAM: CSIR UGC NET की पुनःनिर्धारित परीक्षा की तिथियां हुई घोषित, जानें पूरी डिटेल

Csir Ugc Net की परीक्षा तिथियां जारी हो चुकी हैं अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 1 March 2025 9:24 AM IST
CSIR UGC NET EXAM: CSIR UGC NET की पुनःनिर्धारित परीक्षा की तिथियां हुई घोषित, जानें पूरी डिटेल
X

CSIR UGC NET EXAM: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा असम डाउनटाउन यूनिवर्सिटी, गुवाहाटी के लिए पुनर्निर्धारित सीएसआईआर नेट की परीक्षा तिथियां घोषित कर दी गयी हैं । असम डाउनटाउन यूनिवर्सिटी परीक्षा केंद्र पर पृथ्वी विज्ञान और गणितीय विज्ञान के लिए 28 फरवरी परीक्षा तकनीकी कारणों से स्थगित कर दी गई थी। इस परीक्षा को अब 2 मार्च को पुनःनियोजित किया गया है

नये प्रवेश पत्र जारी

परीक्षा के नए प्रवेश पत्र प्रकाशित कर दिए गए हैं। जो भी अभ्यर्थी इस एग्जाम में शामिल होने योग्य हैं वे .nta.ac.in. से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

एनटीए जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF), सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी कोर्स में प्रवेश के लिए सीएसआईआर नेट दिसंबर 2024 परीक्षा अब 28 फरवरी की पुनर्निर्धारित परीक्षा 2 मार्च को शिफ्ट 1 में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित होंगी इस परीक्षा के जो भी संशोधित प्रवेश पत्र होंगे उन्हें वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।

बदल दिया गया है परीक्षा केंद्र

सीएसआईआर नेट दिसंबर 2024 परीक्षा केंद्र भी बदल दिया गया है। कैंडिडेट्स को परामर्श दिया जाता है कि वे परिवर्तित परीक्षा केंद्र का नाम प्रवेश पत्र में चेक कर लें |

सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा, काउंसिल ऑफ़ साइंटिफ़िक ऐंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है. यह परीक्षा, जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप (जेआरएफ़) या असिस्टेंट प्रोफ़ेसर पद के लिए सुनियोजित की जाती है I

ऑनलाइन मोड में होगी परीक्षा

परीक्षा cbt मोड यानि ऑनलाइन संचालित होती है. इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं I परीक्षा कुल 200 अंक की होती हैंI

ये है परीक्षा पद्धति

प्रश्न पत्र को तीन भागों में बांटा गया है - ए, बी, और सी.हर भाग में अलग-अलग संख्या में सवाल होते हैं.परीक्षा पूरी करने के लिए तीन घंटे का समय प्रदान किया जाता है.इस परीक्षा में विज्ञान के विषयों जैसे भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान, भू विज्ञान वगैरह के सवाल आते हैं

csir net में शामिल होने की योग्यता

जिन भी कैंडिडेट्स ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में कम से कम 55 फीसदी अंक के साथ या पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री ले रखी है वे इस परीक्षा में शामिल होने योग्य अभ्यर्थी हैं



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story