CSIR UGC NET 2024: इंतजार खत्म! CSIR UGC NET का परिणाम हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड

CSIR UGC NET 2024: स्कोर कार्ड ऑनलाइन ही डाउनलोड करना होगाI आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को कोई भी स्कोरकार्ड हार्ड कॉपी में डाक या ई-मेल में प्रेषित नहीं किया जाएगा।

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 13 Sep 2024 5:31 AM GMT
CSIR UGC NET 2024: इंतजार खत्म! CSIR UGC NET का परिणाम हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड
X

CSIR UGC NET 2024: CSIR UGC NET के रिजल्ट को लेकर लम्बे समय से चला इंतजार अब खत्म हो गया है I NTA ने सीएसईआर UGC NET 2024 के परिणाम घोषित कर दिए हैंI जो भी कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे csirnet.nta.ac.in से अपने नतीजे और रैंक चेक कर सकते हैं. अभ्यर्थी एनटीए की अधिकृत वेबसाइट nta.ac.in. से अपने परिणाम डाउनलोड कर सकते हैंI

इतने परीक्षार्थी ने दिया था एग्जाम

CSIR UGC NET परिणाम चेक करने के लिए LOGIN CREDENTIALS की डिटेल जैसे कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी जरुरी हैI इस वर्ष 2,25,335 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए रजिस्टरेशन कराया था, जिनमें से 1,63,529 अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए उपस्थित हुए थे I 25 और 26 जुलाई को परीक्षा 2 सेशन में- सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक हुई थी. वहीं, 27 जुलाई को परीक्षा सिर्फ 1 शिफ्ट में यानी सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच हुई थी.

नहीं मिलेगी CSIR UGC NET स्कोर कार्ड की हार्डकॉपी

स्कोर कार्ड ऑनलाइन ही डाउनलोड करना होगाI आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को कोई भी स्कोरकार्ड हार्ड कॉपी में डाक या ई-मेल में प्रेषित नहीं किया जाएगा। CSIR UGC NET 2024 परीक्षा का आयोजन 25 जुलाई, 26 जुलाई और 27 जुलाई, 2024 को हुआ था. CSIR यूजीसी नेट परीक्षा 187 शहरों के 348 केंद्रों पर हुई थी.

CSIR UGC NET ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट

CSIR UGC NET रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in. पर जाएं। उसके बाद CSIR UGC NET रिजल्ट 2024 लिंक पर विजिट करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां अभ्यर्थियों अपना लॉगिन विवरण दर्ज़ करें । डिटेल सबमिट करेने के बाद परिणाम डाउनलोड करें

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story