CSJMU: कानपुर विश्वविद्यालय के फेल स्टूडेंट्स का साल अब नहीं होगा बर्बाद, यूनिवर्सिटी देगी एक स्पेशल परीक्षा का मौका

CSJMU BACK PAPER: विश्वविद्यालय ने स्पेशल बैक पेपर का आयोजन का निर्णय स्टूडेंट्स भविष्य को ध्यान में रखते किया है ताकि उनका साल बर्बाद न हो और वे अपनी आगे की पढ़ाई विधिवत तौर से जारी रख सकें. इस नयी सुविधा के द्वारा 35, 000 स्टूइडेंटस को लाभ मिलेगा .

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 7 Aug 2024 8:22 AM GMT (Updated on: 7 Aug 2024 8:34 AM GMT)
CSJMU: कानपुर विश्वविद्यालय के फेल स्टूडेंट्स का साल अब नहीं होगा बर्बाद, यूनिवर्सिटी देगी एक स्पेशल परीक्षा का मौका
X

CSJMU PG UG BACK PAPER 2024: कानपुर विश्वविद्यालय ये CSJMU में पढ़ रहे स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छी खबर हैI स्टूडेंट्स के भविष्य को देखते हुए संस्थान की तरफ से एक अहम निर्णय लिया गया है I इसके नए नियम के अंतर्गत पोस्ट ग्रेजुएशन और ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स अगर किसी एक विषय में फेल हो गए हैं तो उनके लिए यूनिवर्सिटी विशेष तौर पर बैक पेपर आयोजित करेगीI इस नयी सुविधा के द्वारा 35, 000 स्टूइडेंटस को लाभ मिलेगा I

अगस्त माह में होगी परीक्षा

विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति ने अगस्त महीने के अंदर ही यह स्पेशल बैक पेपर आयोजित करने का निर्णय लिया है जाएगा ताकि रहते से छात्रों का परिणाम भी जारी किया जा सके समय पर परीक्षा आयोजित करने से स्टूडेंट्स पढ़ाई खत्म होने के बाद आगे की पढ़ाई या करियर के लिए खुद को तैयार कर सकेंगे I संस्थान की तरफ से बैक पेपर के आयोजन की अधिकृत सूचना जल्द से जल्द दे दी जाएगीI

स्टूडेंट्स के करियर को देखते हुए लिया गया निर्णय

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. राकेश कुमार का कहना है इस नए निर्दश के आने से जो स्टूडेंट्स के किसी एक विषय में फेल होने के कारण उनके आगे की पढ़ाई अवरुद्ध हो जाती है इसके चलते संस्थान द्वारा ये निर्णय लिया गया है I विश्वविद्यालय और इससे जुड़े कई महाविद्यालयों ने इसके लिए गुजारिश की थी कि स्टूडेंट्स के लिए स्पेशल बैक पेपर की सुविधा दी जाए. इससे छात्रों का भविष्य सुरक्षित रहेगा, अन्यथा उन्हें पढ़ाई पूरी करने के लिए फिर से एक साल तक इंतजार करना पड़ताI

स्टूडेंट्स संस्थान की वेबसाइट पर रखें नजर

इस बैक पेपर के आयोजना से पहले स्टूडेंट्स के लिए प्रवेश पत्र भी जारी किये जाएंगे और इस नए नियम के तहत स्टूडेंट्स केवल एक ही विषय में बैक पेपर दे सकते हैं ये निर्देश यूजी और पीजी दोनों स्तर के स्टूडेंट्स के लिए हैI परीक्षा तिथि और अन्य सूचना के लिए समय समय पर CSJMU की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहे ताकि बैक पेपर से जुडी फॉर्मलिटीज को पूरा कर सकें

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story