×

CSJMU 2024: CSJMU कानपुर विश्वविद्यालय में ऑनलाइन डिस्टेंस कोर्स के लिए आवेदन जारी, वेबसाइट पर उपलब्ध है लिंक

CSJMU ONLINE COURSE : कानपुर विश्वविद्यालय द्वारा कई तरह के online course का link प्रस्तावित किया गया है कैंडिडेट्स अधिकृत website से जानकारी ले सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 7 Nov 2024 7:26 PM IST (Updated on: 7 Nov 2024 7:27 PM IST)
CSJMU 2024: CSJMU कानपुर विश्वविद्यालय में ऑनलाइन डिस्टेंस कोर्स के लिए आवेदन जारी, वेबसाइट पर उपलब्ध है लिंक
X

CSJMU ONLINE COURSE: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय CSJMU द्वारा ऑनलाइन कोर्सेज में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की गयी है. कैंडिडेट्स के लिए कई सारे नये कोर्स संचालित किए गए हैं. कानपुर विश्वविद्यालय की तरफ से इसके लिए विशेष विज्ञप्ति प्रकाशित की गयी हैं.विशेष रूप से आवेदन फॉर्म भी लिंक के साथ अटैच किया गया है.

हेल्पडेस्क से ले सकते हैं जानकारी

जो भी अभ्यर्थी कानपुर विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के इंट्रेस्टेड हैं वे सभी अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. कोर्स से संबंधित सूचना के लिए संस्थान के हेल्पडेस्क नंबर पर भी आवेदन कर सकते हैं.

दो पेज का है आवेदन फॉर्म

इस online कोर्स के लिए दो पेज दिए गए हैं पहले पेज पर अभ्यर्थी को पंजीकरण संख्या, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर ये सभी आईडी डिटेल भरनी अनिवार्य है. ये जानकारी भरने के बाद कैंडिडेट्स को फॉर्म जमा करना होगा, ये डिटेल भरने के बाद दूसरा फॉर्म खुलेगा. उसमें पूरी जानकारी भरने के बाद कैंडिडेट्स को आगे की प्रक्रिया पूरी करने का विकल्प मिलेगा.

फॉर्म भरने के बाद मिलेगी पूर्ण जानकरी

हालांकि इस लिंक पर जाने के बाद कैंडिडेट्स को कोई स्पष्ट डिटेल कोर्स से संबंधित नहीं दी गयी है.

ये जानकारी कैंडिडेट्स को फॉर्म पूरा करने के बाद ही पूर्ण रूप से मिलेगी. इसमें कई तरह के डिस्टेंस लर्निंग से संबंधित online कोर्स हैं

आवेदन शुल्क संबंधी जानकारी वेबसाइट से लें

ये online distance learning कोर्स है इसलिए इसका खर्च भी अन्य कोर्सेज की तुलना में कम होगा.. आवेदन शुल्क और अन्य जरूरी जानकारी कैंडिडेट्स को यूनिवर्सिटी के लिंक पर मिल सकती है.



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story