CSJMU के हिन्दू स्टडीज कोर्स में होगी वैदिक गणित और कर्मकांड की पढ़ाई, विदेशी स्टूडेंट्स भी ले रहे पाठ्क्रम में दाखिला

CSJMU कानपुर विश्वविद्यालय स्टडी इन इंडिया पोर्टल के माध्यम से विदेशी स्टूडेंट्स को हिन्दू स्टडीज कोर्स में मास्टर डिग्री में दाखिला देने का अवसर प्रदान कर रहा है

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 1 Aug 2024 12:58 PM GMT
CSJMU के हिन्दू स्टडीज कोर्स में होगी वैदिक गणित और कर्मकांड की पढ़ाई, विदेशी स्टूडेंट्स भी ले रहे पाठ्क्रम में दाखिला
X

CSJMU HINDU STUDIES COURSE: CSJMU ने "एमए इन हिन्दू स्टडीज प्रोग्राम" के जरिये हिन्दू संस्कृति और वैदिक ज्ञान से जुड़े पाठ्यक्रम की पढ़ाई करने का अवसर प्रदान किया हैI खास बात ये है कि संस्थान ने भारत सरकार के "स्टडी इन इंडिया पोर्टल" के माध्यम से विदेशी स्टूडेंट्स को भी इस कोर्स से मास्टर डिग्री देने की पहल की हैI इस कोर्स का उद्देश्य भारतीय युवाओं के साथ विदेशी छात्र छात्राओं को भी भारतीय संस्कृति के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराना हैI

हिन्दू स्टडीज मास्टर कोर्स में विदेशी स्टूडेंट्स लें रहे इंट्रेस्ट

संस्कृति और वेद ज्ञान को समझने के लिए विदेशी छात्र भी संस्थान में दाखिला लेने में रूचि लें रहे हैं I हाल ही में "स्टडी इन इंडिया पोर्टल" के जरिये हाल ही में ब्राज़ील के एक स्टूडेंट ने एमए हिन्दू स्टडीज कोर्स से मास्टर डिग्री हासिल करने के लिए विश्वविद्यालय में एडमिशन लिया हैI इस विषय में संस्थान के कुलपति ने स्टूडेंट्स के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किये हैं, उनका कहना है इस कोर्स के माध्यम से भारतीय युवाओं के साथ साथ विदेशी विद्यार्थयों को भी हिन्दू संस्कृति की बारीकियों को समझने का अवसर मिलेगाI

कर्मकांड, वैदिक गणित, उपनिषद, वेद पुराण जैसे विषय शामिल

हिन्दू स्टडीज के मास्टर कोर्स के अंतर्गत वेद वेदांत, भगवत गीता, वैदिक गणित , कर्मकांड , योगसाधना , उपनिषद, पुराण ,हिन्दू संस्कृति के विभिन्न पौराणिक विषयों को शामिल किया गया हैI इस विषय के शिक्षण के लिए विभिन संस्थानों जैसे आईआईटी कानपुर , इस्कॉन मंदिर के विषय विशेषज्ञों और अन्य भारतीय संस्कृति की पढ़ाई कराने वाले संस्थानों के शिक्षकों द्वारा इस पाठ्क्रम के लिए स्टूडेंट्स को गाइड किया जायेगा

पाठ्यक्रम से जुड़े निर्देश

एमए इन हिन्दू स्टडीज पाठय्रकम दो वर्षीय है इस कोर्स में आवेदन सबंधी समस्त जानकारी अभ्यर्थी CSJMU की आधिकारिक वेबसाइट से लें सकते हैंI इसके अतिरिक्त ढाई सौ से अधिक विदेशी छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय के विभिन्न कोर्सेज के प्रति रुझान दिखाते हुए संस्थान में प्रवेश के लिए आवेदन किया है।

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story