TRENDING TAGS :
CTET exam 2024 : CTET दिसंबर की परीक्षा के प्रवेश पत्र कल होंगे जारी, ऐसे करें डाउनलोड
Ctet Exam 2024: CTET दिसंबर परीक्षा के कल 12 दिसंबर को प्रवेश पत्र जारी होंगे
CTET EXAM 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर सत्र की परीक्षा 14 दिसंबर को आयोजित होने. वाली है. इस परीक्षा में जो भी कैंडिडेट्स शामिल हो रहे हैं उनके. प्रवेश पत्र परीक्षा से 2 दिन पूर्व जारी किये जाने हैं। अभ्यर्थी कल 12 दिसंबर से अधिकृत वेबसाइट ctet.nic.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.।
इन स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
अभ्यर्थी परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थी इस स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
CTET Admit Card 2024 प्रकाशित होते ही कैंडिडेट को पहले अधिकृत वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट करना होगा.. इसके बाद LATEST NEWS में एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा। पंजीकरण नंबर, जन्मतिथी एवं सिक्योरिटी पिन दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
ये सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद प्रवेश पत्र कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा जिसे आप डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
Ctet शिफ्ट एवं टाइमिंग
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा परीक्षा का दो पाली में आयोजित होगी। प्रथम पाली में पेपर 2 का आयोजन किया जायेगा। यह परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके बाद दूसरी शिफ्ट में पेपर 1 का आयोजन किया जायेगा जिसके लिए समयअवधि दोपहर 2:30 से शाम 5 बजे तक सुनिश्चित है
परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण तथ्य
परीक्षा में प्रवेश पत्र के साथ फोटो लगा पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। पहचान पत्र एवं बिना निश्चित और जरूरी डॉक्यूमेंट के केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि परीक्षा केंद्र पर तय समय से पहले अपनी उपस्थिति दर्ज करवाना सुनिश्चित करें, किसी भी प्रकार से लेट होने पर एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं मिलेगी। परीक्षा के लिए कुछ जरूरी निर्देश दिए जाएंगे उन्हें भी पूरा करना सभी कैंडिडेट्स के लिए आवश्यक तौर पर जरूरी है. अभ्यर्थी का परीक्षा केंद्र में आधे घंटे पूर्व पहुंचना आवश्यक है.