×

Ctet exam 2024: ctet दिसंबर परीक्षा खत्म होने बाद जल्द जारी होगी आंसर की, आपत्ति दर्ज करने के लिये मिलेगा दो तीन का समय

Ctet exam december: ctet दिसंबर परीक्षा के लिए उत्तर कुंजी जल्द ही जारी हो सकती है

Garima Shukla
Published on: 15 Dec 2024 6:25 PM IST
Ctet exam 2024: ctet दिसंबर परीक्षा खत्म होने बाद जल्द जारी होगी आंसर की, आपत्ति दर्ज करने के लिये मिलेगा दो तीन का समय
X

Ctet exam 2024:Ctet exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आज ctet क़ी परीक्षा हो चुकी है अब जल्द ही इस सेशन क़ी आंसर की 2024 जारी हो जाएगी. अभ्यर्थी ये उत्तर कुंजी अधिकृत वेबसाइट (ctet.nic.in) से डाउनलोड कर सकेंगे.

Ctet परीक्षा कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी

अधिकृत सूचना के अनुसार सीटेट 2024 की दिसंबर परीक्षा के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं है। सीटेट परीक्षा में 150 अंकों के 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए हैं। Lसीटेट द्वितीय पेपर्स में 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं और यह 150 अंकों का होता है।

कब जारी होगी उत्तर कुंजी?केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की आंसर की परीक्षा के 15-20 दिनों के अंदर रिलीज कर दी जाएगी. उत्तर कुंजी में चैलेंज करने के लिये कैंडिडेट को 2-3 दिन का समय दिया जा सकता है,

सीटीईटी उत्तर कुंजी 2024 में विसंगति या किसी त्रुटि के मामले में, अभ्यर्थी निश्चित समय अवधि के लिए आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। उन्हें प्रश्न के साथ-साथ उससे संबंधित आपत्ति और अपनी चुनौती/आपत्तियों का समर्थन करने वाले वैध प्रमाण भी अपलोड करने होंगे। अभ्यर्थी को CTET उत्तर कुंजी चुनौती शुल्क 100 रुपये प्रति प्रश्न का भुगतान करना जरूरी है.

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है. यह परीक्षा, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आयोजित करता है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार, केंद्र सरकार के स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए पात्र होते हैं..यह परीक्षा, साल में दो बार आयोजित की जाती है.इस परीक्षा के लिए, कैंडिडेट्स को कम से कम 60% अंक लाने होते हैं. इस परीक्षा में दो पेपर होते हैं - पेपर 1 और पेपर 2.पेपर 1, कक्षा 1 से 5 के लिए होता है और पेपर 2, कक्षा 6 से 8 के लिए होता है. किसी एक या दोनों पेपरों में शामिल हो सकते हैं.इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को ऑफ़लाइन परीक्षा देनी होती है.इस परीक्षा में, अंग्रेज़ी और हिन्दी दोनों भाषाओं में सवाल पूछे जाते हैं.इस परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं होता.इस परीक्षा में शामिल होने के लिए, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रारंभिक शिक्षा में स्नातक की डिग्री (बी.एल.एड) होनी चाहिए.




Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story