×

CTET EXAM के रजिस्ट्रेशन शुरू, 18 जुलाई तक करें आवेदन

By
Published on: 11 July 2016 8:33 PM IST
CTET EXAM के रजिस्ट्रेशन शुरू, 18 जुलाई तक करें आवेदन
X

नई दिल्ली : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने सेंट्रल टीचर एलिजिबीलीटी टेस्ट (सीटेट) एग्जाम (सितंबर 2016) ने ऑफिशियली नोटिफिकेशन जारी कर दी है। आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं।

कैंडिडेट्स 18 जुलाई 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 18 सितंबर 2016 को आयोजित कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें... 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, 26 जुलाई तक करें आवेदन

कब से होता है एग्जाम?

-सीटीईटी एग्जाम साल में दो बार आयोजित किया जाता है।

-सीबीएसई सीटीईटी ऑफलाइन ही आयोजित कराता है।

-इस एग्जाम में वही उम्‍मीदवार शामिल हो सकते हैं, जिसने बीएड किया हो या उनके पास डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन हो।

-सीटेट में 60 फीसदी या उससे ज्यादा अंक लाने वाले कैंडिडेट्स ही क्लियर कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क

कैटेगरी पेपर 1/ पेपर 2 पेपर 1 एवं पेपर 2

सामान्य रु. 600 रु. 1000

विकलांग रु. 300 रु. 500

ये भी पढ़ें... ग्रेजुएट फ्रेशर्स के लिए मौका, अमेजन कंपनी ने निकाली वैकेंसी

एलिजिबिलटी क्राइटेरिया

क्लास 1 – 5 (प्राथमिक स्तर) : उच्चतर माध्यमिक (अथवा इसके समकक्ष) न्यूनतम 50% अंकों सहित और एलीमेंट्री/ प्रारंभिक शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा। कैंडिडेट्स इस संबन्ध में अधिक जानकारी हेतु कृपया विस्तृत नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।

कक्षा 6 – 8 (प्राथमिक स्तर) : स्नातक न्यूनतम 50% अंकों सहित और एलीमेंट्री/ प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्ष का डिप्लोमा

पात्रता हेतु न्यूनतम शैक्षिक अर्हता में आरक्षित श्रेणियों ओबीसी/ एससी/ असटी/ विकलांग कैंडिडेट्सल को दाखिले के लिए आवश्यक अंकों में 5% तक की छूट दी जाएगी।

एग्जाम पैटर्न

-सीटेट परीक्षा 2016 में 2 पेपर सम्मिलित होंगे।

-पेपर 1 में प्राथमिक स्तर के शिक्षकों हेतु होगा।

-पेपर – 2 एलीमेंट्री/ प्रारंभिक स्तर के शिक्षकों के लिए होगा।

-उम्मीदवार दोनों में से कोई एक पेपर अथवा दोनों पेपर दे सकते हैं।

-प्रश्नपत्र ओब्जेक्टिव और द्विभाषीय अंग्रेजी/ हिंदी में होगा।

-सीटीईटी एग्जाम में पहले पेपर में 5 सेक्शन होते हैं. हर सेक्शन में 30 सवाल होते हैं।

-इन प्रश्नों में चाइल्ड डेलवपमेंट, लैग्वेज I और लैंग्वेज II, मैथ्स और पर्यायवरण विषय से जुड़ें सवाल शामिल होते हैं।

ये भी पढ़ें... UPSC ने निकाली 22 पदों की वैकेंसी, 14 जुलाई तक करें आवेदन

इन बातों का रखें ध्यान

-कैंडिडेट्स सीटेट एग्जाम पोसपोर्ट साइज फोटोग्राफ और हस्ताक्षर सहित अपने आवेदन ऑनलाइन भर सकते है।

-आवेदन फॉर्म भरते समय नई फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन की गई इमेजिस (केवल जेपीजी फॉर्मेट में) अपलोड की जानी चाहिए।

-उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फॉर्म के साथ आवेदन शुल्क भी जमा कराना होगा।

आवेदन करने की आखिरी तारीख: 18 जुलाई 2016

फीस जमा करने की आखिरी तारीख: 19 जुलाई

ऑनलाइन सुधार किए जाने की आखिरी तारीख: 20 जुलाई से 25 जुलाई

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की लास्ट डेट: 17 अगस्‍त

अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट www.ctet.nic.in/ पर क्लिक करें।



Next Story