×

CTET exam December 2024: कल 14 दिसंबर को है CTET परीक्षा, जान लें बोर्ड की सभी गाइडलाइन

CTET exam December 2024: कल 14 december को CTET परीक्षा आयोजित हो रही है जो भी कैंडिडेट ये एग्जाम देने जा रहे हैं वे एग्जाम से जुड़े निर्देश जरूर जान लें

Garima Shukla
Published on: 13 Dec 2024 7:01 PM IST
CTET exam December 2024: कल 14 दिसंबर को है CTET परीक्षा, जान लें बोर्ड की सभी गाइडलाइन
X

CTET DECEMBER EXAM 2024: CBSE बोर्ड द्वारा कॉमन टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट द्वारा (CTET 2024 परीक्षा कल, 14 दिसंबर को दो शिफ्ट में आयोजित होगी । जो भी कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं और जिन्होंने अभी तक प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं किया है वे जल्द से जल्द अपना एडमिट कार्ड ctet.nic.in. से डाउनलोड कर लें

Ctet परीक्षा के लिए जारी किए गए हैं निर्देश

बोर्ड द्वारा कुछ जरूरी निर्देश भी परीक्षा से संबंधित जारी किए गए हैं उनके विषय में जानकारी लेलें ताकि सेंटर में किसी तरह की कोई दिक्क़त या असुविधा अभयर्थी को फेस ना करनी पड़े.

सीबीएसई द्वारा CTET यानि शिक्षक पात्रता परीक्षा, से संबंधित दिशा-निर्देशों की घोषणा कर दी गयी है। परीक्षा कल आयोजित होने वाली है इसलिए इसकी गाइड लाइन को समझना आवश्यक है

ये है CTET परीक्षा के निर्देश

परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पूर्व कैंडिडेट्स को सर्वप्रथम अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा। इसलिए परीक्षा देते समय घर से निकले तो अपना प्रवेश पत्र अवश्य चेक कर लें क्योंकि जिन भी अभ्यर्थी के पास एडमिट कार्ड नहीं होगा, उन्हें परीक्षा में बैठने की परमिशन नहीं मिलेगी ।

परीक्षा केंद्र में कम से कम एक घंटे पहले पहुंचना होगा और परीक्षा केंद्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करनी होगी और रिपोर्ट करना है

यदि सुबह की शिफ्ट के लिए परीक्षा देने जा रहे हैं तो सुबह 7.30 बजे और शाम की शिफ्ट के लिए परीक्षा देने जाने के लिए दोपहर 12.30 बजे परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना का निर्देश है ।

परीक्षा केंद्र में कैंडिडेट्स को किसी भी तरह की स्टेशनरी सामान जैसे पाठ्य सामग्री, कागज के टुकड़े, ज्यामिति, पेंसिल बॉक्स, कैलकुलेटर या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस या स्मार्ट घड़ी जैसी सामग्री ले जाने की परमिशन प्रदान नहीं की जाएगी

बोर्ड के निर्देश अनुसार एग्जाम शुरू होने से पंद्रह मिनट पहले प्रत्येक अभ्यर्थी को सीलबंद टेस्ट बुकलेट वितरित की जाएगी.

यदि परीक्षा पहले भी पूरी हो जाती है तो भी पेपर्स समाप्त होने से पहले कैंडिडेट्स को परीक्षा हॉल छोड़ने की परमिशन नहीं होगी ।

निर्देशानुसार बोर्ड ने आदेश जारी किया है जो भी अभ्यर्थी दूसरी बार उपस्थिति पत्रक पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे, उनके बारे में यह माना जाएगा कि उन्होंने ओएमआर शीट नहीं सौंपी है और नियम के तहत इसे अनुचित साधन का मामला माना जाएगा।

दो शिफ्ट में होगी CTET परीक्षा

सीटेट की परीक्षा दो पाली में संचालित होगी. प्रथम पाली में द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी जो की सुबह 9.30 बजे शुरू होगी और दोपहर 12 बजे समाप्त होगी। जबकि प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा शाम की पाली यानि दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे के बीच सम्पन्न होगी।

CTET परीक्षा पद्धति

Ctet की परीक्षा देने जाने से पूर्व एकबार और परीक्षा पद्धति की भी जानकारी हासिल कर लें. CTET परीक्षा में 150 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे एवं प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होगा।

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story