CTET July 2024 Result: CTET परीक्षा परिणाम हुआ घोषित, ctet.nic.in से चेक करें अपना स्कोरकार्ड

CTET परीक्षा प्रमाण पत्र की वैधता सभी श्रेणियों के लिए आजीवन मान्य रहेगी। इस परीक्षा में शामिल होने की कोई तय समय सीमा नहीं है.

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 31 July 2024 1:11 PM GMT (Updated on: 31 July 2024 1:15 PM GMT)
CTET July 2024 Result: CTET परीक्षा परिणाम हुआ घोषित, ctet.nic.in से चेक करें अपना स्कोरकार्ड
X

CTET RESULT OUT: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) 2024 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। जो कैंडिडेट CTET JULY EXAM 2024 की परीक्षा में शामिल हुए थे वे सभी अभ्यर्थी बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट ctet.nic.in से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सीबीएसई द्वारा सीटेट 2024 जुलाई सत्र की परीक्षा 7 जुलाई को सम्पन्न की गई थीI

इतने शहरों और इतनी भाषा में हुई थी परीक्षा

सीटीईटी जुलाई 2024 परीक्षा देश भर के 136 शहरों में दो पालियों में संचालित की गई थी। अबकी बार इस एग्जाम में विशेष ये था की परीक्षा 20 भाषाओं में आयोजित हुई थीI

इस दिन जारी की गयी थी CTET की "आंसर की"

अभ्यर्थियों के लिए सीटेट 2024 की उत्तर कुंजी 24 जुलाई को घोषित की गई थी। और इस आंसर की पर आपत्तियां दर्ज करने के लिए 27 जुलाई तक का समय कैंडिडेट्स को दिया गया था। एक्सपर्ट्स ने सभी आपत्तियों की समीक्षा और उत्तर कुंजी की जांच करने के बाद फाइनल आंसर-की और परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं।

CTET प्रमाण पत्र की वैधता की तिथि

CTET की योग्यता प्रमाण पत्र की वैधता के लिए कोई विशेष निर्धारित समय सीमा नहीं हैI सीटेट सर्टिफिकेट की प्रामाणिक
वैद्यता सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आजीवन रहेगीI सीटेट परीक्षा में शामिल होने की कोई सीमा तय नहीं हैI अभ्यर्थी खुद के स्कोर को बेहतर करने के लिए फिर से परीक्षा दे सकते हैं

CTET July 2024 Result डाउनलोड प्रक्रिया

CTET रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं, वहां दिए गए CTET July 2024 Result Link पर क्लिक करें। अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब अभ्यर्थी को CTET July 2024 Result स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा, इसे डाउनलोड कर लें और प्रति को सुरक्षित रख लें ।

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story