×

CUET EXAM 2025: CUET परीक्षा 2025 क़े आवेदन पत्र की अधिसूचना हुई जारी, जानें क्या है डिटेल

CUET Exam 2025: CUET एग्जाम क़े अधिसूचना जारी हो चुकी है जो भी कैंडिडेट्स इसके लिए सक्षम हैं वे आवेदन कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 4 Jan 2025 10:26 AM IST
CUET EXAM 2025: CUET परीक्षा 2025 क़े आवेदन पत्र की अधिसूचना हुई जारी, जानें क्या है डिटेल
X

CUET EXAM 2025: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएशन 2025 हेतु अधिकृत सूचना जारी कर दी गयी है। परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरु हो चुके हैं. आवेदन फाॅर्म 1 फरवरी, 2025 तक स्वीकृत होंगे. इस परीक्षा के लिए जो भी कैंडिडेट्स इंट्रेस्टेड हैं वे आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और exams.nta.ac.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा क़े लिए निर्धारित शुल्क जमा करके कैंडिडेट्स अपना रजिस्ट्रेशन पूर्ण कर सकते हैं।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी, 2025 को पूरी हो गयी थी. इसके बाद 3 फरवरी से 5 फरवरी, 2025 तक सुधार प्रक्रिया का कार्य संचालित रहेगा । कैंडिडेट्स निर्धारित तिथि के अंतर्गत आवेदन पत्र में संशोधन कर सकते हैं। अंतिम तिथि के बाद कोई संशोधन नहीं किया जाएगा।

सीयूईटी पीजी की परीक्षा 13 मार्च 2025 से 31 मार्च 2025 के बीच होगी. परीक्षा कुल 157 विषयों के लिए संचालित होगी। देश भर के 312 शहरों में और 27 विदेशी शहरों में ये CUET एग्जाम आयोजित होगा.

ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट Exams.nta.ac.in/CUET-PG/ पर विजिट करें "सीयूईटी-पीजी 2025 के लिए पंजीकरण लाइव है लिंक पर विजिट करें। CUET PG 2025 पंजीकरण प्रक्रिया ओपन । अब कैंडिडेट्स "नया पंजीकरण" इस ऑप्शन पर जाएं । दिए गए निर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़ने क़े बाद आवेदन पत्र भरें। इसके बाद निर्धारित प्रारूप क़े जरूरी दस्तावेज संलग्न करें। इसके बाद कैंडिडेट्स आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

नकारात्मक अंकन

सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा में नकारात्मक अंकन यानि नेगटिव मार्किंग होगी। परीक्षा की मार्किंग स्कीम क़े निर्देश अनुसार, प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक प्रदान किए जाएंगे। गलत उत्तर के लिए एक अंक काट कम कर दिया जाएगा।

इम्पोर्टेन्ट डेट्स

सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख- 3 जनवरी, 2025 थी. सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया खत्म होने की तारीख- 1 फरवरी,2025 थी. सीयूईटी पीजी परीक्षा फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो ओपन होने की तारीख- 3 फरवरी, 2025 है और सीयूईटी पीजी परीक्षा फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो बंद होने की तारीख- 5 फरवरी, 2025 तय की गयी है.



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story