×

CUET Exam,: CUET परीक्षा की तिथि हुई जारी, जानें पूरी डिटेल

Cuet पतीक्षा की तिथि जारी हो चुकी है जो भी कैंडिडेट्स इस एग्जाम में आवेदन करने हेतु सक्षम हैं वे apply कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 27 Feb 2025 8:54 AM IST (Updated on: 27 Feb 2025 8:59 AM IST)
CUET Exam,: CUET परीक्षा की तिथि हुई जारी, जानें पूरी डिटेल
X

NTA exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) दवारा CUET कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट - पोस्टग्रेजुएट की परीक्षा तिथि जारी कर दी गयी है। एनटीए द्वारा परीक्षा कार्यक्रम सीयूईटी-पीजी की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG. पर अपलोड कर दिया गया है। परीक्षा का आयोजन 13 मार्च से 1 अप्रैल तक कंप्यूटर आधारित परीक्षा पद्धति में किया जाएगा।

परीक्षा 13 मार्च से तीन शिफ्ट में संचालित होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक, शिफ्ट 2 दोपहर 12:30 बजे से 2 बजे तक और शिफ्ट 3 शाम 4 बजे से 5:30 बजे तक। परीक्षा कुल 43 शिफ्ट में संपन्न होगी और परीक्षा की अवधि 90 मिनट निर्धारित की गयी है ।

जल्द जारी होंगी शहर सूचना

CUET की शहर सूचना पर्ची परीक्षा से 10 दिन पूर्व प्रकाशित होंगी । अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।सीयूईटी-पीजी परीक्षा के लिए 4,12,024 अभ्यर्थी ने पंजीकरण कराया है। परीक्षा 157 विषयों के लिए संचालित होंगी । परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी आधारित परीक्षा है ।

41 भाषा में होंगी रिसर्च

एमटेक, उच्च विज्ञान (केवल अंग्रेजी)

आचार्य पत्र (केवल संस्कृत में, भारतीय ज्ञान प्रणाली और बौद्ध दर्शन को छोड़कर, जो त्रिभाषी (हिंदी/संस्कृत/अंग्रेजी) होंगे)

हिंदू अध्ययन, जो हिंदी और अंग्रेजी माध्यम से आयोजित होगा I

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है. यह परीक्षा, भारत की कई यूनिवर्सिटीज़ में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है. इस परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) करती है.

CUET परीक्षा के खास विषय

यह परीक्षा, मानविकी, वाणिज्य, विज्ञान, और इंजीनियरिंग जैसे सभी स्नातक कार्यक्रमों के लिए आयोजित की जाती है.

यह परीक्षा, विभिन्न शैक्षणिक पृष्ठभूमि के सभी उम्मीदवारों को एक समान अवसर देती है.

CUET परीक्षा में हासिल मार्क्स के आधार पर, विभिन्न यूनिवर्सिटीज़ और कॉलेजों में दाखिला मिलता है.

CUET परीक्षा में शामिल होने के लिए, किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 पास होना ज़रूरी है.

CUET परीक्षा में शामिल होने के लिए, परीक्षा की तारीख से लगभग 3-4 महीने पहले रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाता है.

CUET परीक्षा में शामिल होने हेतु परीक्षा पद्धति और विषय संबंधित जानकारी रखनी चाहिए




Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story