×

CUET Exam: CUET परीक्षा के लिए आवेदन हुए जारी, जानें क्या है योग्यता

Cuet परीक्षा के लिए आवेदन जारी हो चुके हैं कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 2 March 2025 11:05 AM IST
CUET Exam: CUET परीक्षा के लिए आवेदन हुए जारी, जानें क्या है योग्यता
X

CUET Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG 2025) हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो भी कैंडिडेट्स अंडर ग्रेजुएट कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं वे ऑनलाइन NTA की अधिकृत वेबसाइट cuet.nta.nic.in से apply कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 22 मार्च एवं शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 23 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। जो भी कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हो रहे हैं,वे आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। कैंडिडेट्स प्रमुख प्रक्रिया फॉलो करके अपने सभी आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं

कैंडिडेट्स सर्वप्रथम अधिकृतवेबसाइट पर विजिट करना होगा।

Registration for CUET(UG)-2025 is LIVE इस लिंक पर क्लिक करें।

पंजीकरण लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा।

लॉग इन के जरिए डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।

अब निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन के लिए अलग अलग शुल्क निर्धारित किये गए हैं अतः जो भी स्टूडेंट्स 3 विषय के लिए आवेदन करेंगे उन्हें सामान्य श्रेणी के लिए 1000 रुपये ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 900 रुपये एवं एससी/ एसटी/ पीएच के लिए 800 रुपये शुल्क तय किये गए हैं I तीन विषयों के बाद एडिशनल सब्जेक्ट एड करने पर प्रति विषय जनरल श्रेणी को 400 रुपये, ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी को 375 रुपये और एससी/ एसटी/ पीएच वर्ग को 350 रुपये शुल्क का भुगतान सुनिश्चित किया गया है। देश के बाहर के सेंटर्स के लिए छात्रों को एप्लीकेशन फीस 4500 रुपये और प्रति विषय एड करने पर 1800 रुपये का भुगतान करना होगा।



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story