×

CUET UG 2022: 15 से जुलाई से शुरू होगी सीयूईटी परीक्षाएं, आखिरी समय में यह मददगार टिप्स

अगर आप भी परीक्षा के लिए तनाव में हैं, तो यह टीप कर सकती हैं, आपकी मदद

Srishti Shrivastava
Published on: 12 July 2022 3:23 PM IST
CUET UG 2022: 15 से जुलाई से शुरू होगी सीयूईटी परीक्षाएं, आखिरी समय में यह मददगार टिप्स
X

CUET UG 2022: 15 से जुलाई से शुरू होगी सीयूईटी परीक्षाएं, आखिरी समय में यह मददगार टिप्स

UET UG 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट CUET UG की परीक्षाओं का आयोजन 15 जुलाई, 2022 से शुरू कर दिया जाएगा। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र भी आज जारी हो सकता हैं। ऐसे में अब जब परीक्षा में (अब ) कुछ ही दिन शेष बचे हैं, तो छात्रों को जरूरत है सही दिशा में तैयारी की। बता दें, सीयूईटी परीक्षा पहली बार आयोजित की जा रही है। सभी छात्रों को आशंका है, कि परीक्षा में किस स्तर के प्रश्न आएंगे। वही छात्रों के लिए यह परीक्षा चुनौती पूर्ण होंने वाली हैं, लेकिन लेकर आए हैं छात्रों के लिए कुछ ऐसे टिप्स जिनका पालन कर के छात्र सही दिशा में तैयारी कर सकते हैं और परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन भी कर सकेंगे।

परीक्षा को ठीक तरह से समझें

सीयूईटी का आयोजन पहली बार किया जा रहा है। इस कारण छात्रों को इसके बीते वर्षों के प्रश्न आदि नहीं मिल पाएंगे। हालांकि, छात्रों की इस समस्या के समाधान के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने पहले ही सिलेबस की जानकारी दे दी है। छात्र इसे पढ़ें और परीक्षा के बारे में अच्छे से समझ लें।



समय प्रबंधन करें

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में भाग ले रहे छात्रों के लिए आखिरी समय में समय प्रबंधन करना बहुत जरूरी है। अपनी पढ़ाई को उसी अनुसार करें। सभी विषयों/सेक्शन को बराबर का महत्व देते हुए अपने परीक्षा की तैयारी को आगे बढ़ाएं। सभी सेक्शन के लिए एक समय और गोल तय करें।

रीविजन करना आवश्यक

अब CUET UG 2022 में कुछ ही दिन शेष है। ऐसे में छात्र सभी सेक्शन के रीविजन पर ध्यान दें। अब कोई भी नया टॉपिक शुरू करने से बचें। जो पढ़ा है उसे बार बार रिवाइज करने में ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं। ताकि परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें।



प्रैक्टिस सेट लगाने है बेहतर उपाय

बता दें, कि परीक्षा के कुछ दिनों पहलें छात्रों के लिए सबसे बेहतर विकल्प मॉक टेस्ट या प्रैक्टिस सेट लगाना ही हो सकता है। वही छात्र रिविजन के साथ जितना (अधिक हो सके ) मॉक टेस्ट को सॉल्व करने की कोशिश करें। ध्यान रहे कि परीक्षा में पढ़ाई के साथ-साथ सवालों को सॉल्व करने का तरीका भी बहुत मायने रखता है। मॉक टेस्ट की मदद से आप अपनी तैयारियों को अधिक से अधिक बेहतर बना सकते हैं। एनटीए ने अपनी वेबसाइट पर भी सीयूईटी परीक्षा के मॉडल सेट को अपलोड कर रखा है। छात्र इसे डाउनलोड कर के परीक्षा के पैटर्न को अच्छे से समझ सकते हैं।

खुद पर भरोसा रखें

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में भाग ले रहे छात्र सबसे अधिक खुद पर भरोसा रखें। आखिरी समय में बेहतर ढंग और पूरे आत्मविश्वास से परीक्षा की तैयारी करें।

पढ़ाई के साथ सेहत का भी ध्यान रखें

CUET UG 2022 में भाग ले रहे छात्र परीक्षा के आखिरी समय में अपनी सेहत का खास ख्याल रखें। क्योंकि सेहत का ठीक रहना बेहद जरूरी हैं, वही (हेल्थी ) फूड ही खायें, औऱ समय से सोए, और तनाव तो बिल्कुल भी न लें। ताकि परीक्षा में बेहतर तरीके से हिस्सा ले सकें।



Srishti Shrivastava

Srishti Shrivastava

Next Story