×

NTA EXAM : CUET PG परीक्षा क़ी बढ़ी आवेदन तिथि, अब इस तारीख तक भरें आवेदन पत्र

CUET Exam: cuet परीक्षा के लिए तिथि घोषित कर दी गयी है अभ्यर्थी पंजीकरण संबंधित जानकारी वेबसाइट से ले सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 1 Feb 2025 5:40 PM IST
NTA EXAM : CUET PG परीक्षा क़ी बढ़ी आवेदन तिथि, अब इस तारीख तक भरें आवेदन पत्र
X

NTA exam: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा स्नातकोत्तर कोर्स के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-PG 2025) द्वारा रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ा दी गयी है। परीक्षा में जो कैंडिडेट्स हिस्सा ले रहे हैं उन्हें आधिकारिक वेबसाइट, (exam.nta.ac.in/CUET-PG) के जरिए सीयूईटी पीजी आवेदन पत्र 2025 जमा करना अनिवार्य है । आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 फरवरी, 2025 निर्धारित क़ी गयी है ।

CUET PG पंजीकरण की अंतिम तिथि 8 दिन बढ़ी

CUET पंजीकरण क़ी अंतिम तिथि 8 फरवरी रात 11:00 बजे तक वृद्धि कर दी गयी है , जबकि लेनदेन की अंतिम तिथि 9 फरवरी रात 11:50 बजे तक बढ़ोत्तरी कर दी गई है। सुधार प्रक्रिया अब 10 से 12 फरवरी तक संचालित रहेगी।

13 मार्च से होंगी परीक्षाएं

परीक्षा 13 मार्च 2025 से 31 मार्च 2025 के मध्य संचालित होंगी, सीयूईटी पीजी कार्यक्रम के जरिए कुल 157 विषय पेश किए जा रहे हैं। परीक्षा देश भर के 312 शहरों में आयोजित की जाएगी, जिसमें भारत के बाहर के 27 शहर शामिल हुए हैं।

क्या है परीक्षा क़ी समयवधि

CUET PG परीक्षा 2025 की अवधि 105 मिनट से घटाकर 90 मिनट तय कर दी गई है। प्रश्नों की संख्या पिछले वर्ष की तरह ही 75 ही रहेगी। परीक्षा प्रतिदिन दो से तीन शिफ्ट में संचालित की जाएगी। प्रत्येक शिफ्ट एक घंटे 30 मिनट की निर्धारित होंगी ।

CUET क़ी परीक्षा क्या होती है

यह परीक्षा, एक भारत, एक प्रवेश परीक्षा मिशन के अंतर्गत शुरू की गई थी.

परीक्षा के माध्यम से अलग-अलग शिक्षा बोर्ड, अंकन योजना, और कठिनाई स्तर वाले स्टूडेंट्स एक समान मंच पर प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं.

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए, छात्रों को अपने विषय चुनने होते हैं.

परीक्षा में हासिल किए गए अंकों के आधार पर, स्टूडेंट्स को कॉलेज और कोर्स में दाखिला मिलता है.

इस परीक्षा में सम्मिलित होकर स्टूडेंट्स को भारत के बेहतरीन संस्थानों में एडमिशन मिल सकता है.



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story