×

CUET UG 2023: सीयूईटी यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यूजीसी अध्यक्ष ने दी जानकारी

CUET UG 2023: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक cuet.samarth.ac.in पर उपलब्ध होगा। परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च, 2023 तक है।

Durgesh Sharma
Written By Durgesh Sharma
Published on: 10 Feb 2023 9:36 AM IST (Updated on: 10 Feb 2023 9:36 AM IST)
CUET UG 2023
X
File Photo of Student (Pic: Social Media)

CUET UG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)आज यानी 9 फरवरी 2023 से CUET UG 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगी। अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक cuet.samarth.ac.in पर उपलब्ध होगा। परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च, 2023 तक है। पंजीकरण की तारीखों की घोषणा यूजीसी के अध्यक्ष ममिदाला जगदीश कुमार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर की। परीक्षा शहर की घोषणा 30 अप्रैल, 2023 को होगी और उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से मई 2023 के दूसरे सप्ताह से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। स्नातक कार्यक्रमों के लिए सीयूईटी यूजी परीक्षा 21 से 31 मई, 2023 के बीच आयोजित की जाएगी।

CUET UG 2023 के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • आप सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
  • फिर नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी आदि जैसे विवरण भरकर पंजीकरण करें।
  • सफल पंजीकरण के बाद अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड के साथ साइन इन करें।
  • सीयूईटी यूजी आवेदन पत्र 2023 भरें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करे और ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करें।
  • अंतिम पेज को डाउनलोड करे और इसे सहेज कर रखें।

इतने भाषाओं में आयोजित होगा एग्जाम

गौरतलब है कि सीयूईटी (यूजी)-2023 13 भाषाओं यानी अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों की संख्या और विषय की पसंद के आधार पर परीक्षा कई दिनों में तीन पालियों में आयोजित की जाएगी।

दिक्कत होने की स्थिति में यहां करें सम्पर्क

धारा 1ए- में 13 भारतीय भाषाएँ हैं; धारा 1बी में 20 अन्य भाषाएँ हैं; धारा 2 में 27 डोमेन विषय हैं; धारा 3 - सामान्य परीक्षण। एक उम्मीदवार तीनों वर्गों से अधिकतम 10 विषयों का चयन कर सकता है। यदि उम्मीदवारों को CUET UG 2023 के लिए आवेदन करने में कोई कठिनाई होती है तो उम्मीदवार 011 - 40759000 / 011 - 69227700 पर संपर्क कर सकते हैं या cuet-ug@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकते हैं।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story