TRENDING TAGS :
CUET Admit Card 2022: क्या आपके एडमिट कार्ड पर भी नहीं है परीक्षा केंद्र की जानकारी? तो करें ये काम
CUET 2022 :NTA की तरफ से CUET एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। लेकिन, कई अभ्यर्थियों की शिकायत है कि उनके एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र की जानकारी नहीं दी गई है।
CUET UG Admit Card 2022 : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National Examination Agency) पहली बार कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022) का आयोजन करने जा रहा है। CUET UG 2022 के स्कोर के आधार पर ही छात्रों को देश के 66 सेंट्रल यूनिवर्सिटी (Central Universities) में दाखिला मिलेगा। CUET UG Exam 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं।
ग्रेजुएट कोर्स में नामांकन के लिए CUET 2022 परीक्षा 15 जुलाई से शुरू होने वाली है। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वो ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.nic.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड (CUET UG 2022 Admit Card Download) कर सकते हैं।
क्या आपके एडमिट कार्ड पर भी परीक्षा केंद्र की जानकारी नहीं?
NTA की तरफ से CUET UG 2022 एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। मगर, कई कैंडिडेट्स की शिकायत है कि उनके एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र (Exam Center) की जानकारी नहीं दी गई है। अगर, आपने भी अपना CUET एडमिट कार्ड डाउनलोड किया है और आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है तो हम आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों हुआ है। कई छात्र इस बात से हैरान हैं कि परीक्षा केंद्र की जानकारी हॉल टिकट में नहीं है। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा सिर्फ इसलिए है, क्योंकि आपका CUET एग्जाम अगस्त में निर्धारित है। ऐसे सभी अभ्यर्थियों को 31 जुलाई 2022 को अपना फाइनल एडमिट कार्ड (Final Admit Card) डाउनलोड करना होगा।
दो चरणों में CUET परीक्षा
गौरतलब है कि, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) दो चरणों में CUET 2022 की परीक्षा आयोजित कर रही है। पहले चरण में परीक्षा (Cuet 2022 First Phase Exam Date) जुलाई महीने में है। जिसकी परीक्षा तिथि इस प्रकार है - 15 जुलाई, 16 जुलाई, 19 जुलाई और 20 जुलाई। वहीं,दूसरे चरण यानी फेज़- 2 परीक्षा का आयोजन अगस्त के पहले हफ्ते में है। दूसरे चरण की परीक्षाएं 04 अगस्त 2022 से शुरू होगी जो 20 अगस्त 2022 तक अलग-अलग तारीखों में आयोजित की जाएगी। अभी जुलाई फेज की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। जिन अभ्यर्थियों का एग्जाम अगस्त में है, उनके लिए केवल प्रोविजनल एडमिट कार्ड (provisional admit card) जारी किया गया है। उनका फाइनल एडमिट कार्ड जल्द जारी होगा।