×

CUET UG Exam 2022: UP के इन यूनिवर्सिटी में मिलें सबसे अधिक आवेदन, बीबीएयू में 1.80 लाख केंडिडेट ने किया आवेदन

CUET UG Exam 2022: जबकि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (4.34 लाख), इलाहाबाद विश्वविद्यालय (2.62 लाख) और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में 1.80 लाख उम्मीदवारों ने एडमिशन के लिए आवेदन किए हैं।

Durgesh Sharma
Written By Durgesh Sharma
Published on: 16 Aug 2022 5:53 PM IST
cuet ug exam 2022 applications received in universities of up 1.80 lakh candidates applied in bbau
X

CUET UG Exam 2022 (Social Media)

CUET UG Exam 2022: जुलाई और अगस्त में दो चरणों में आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के लिए सबसे अधिक आवेदन आठ केंद्रीय विश्वविद्यालय, दो राज्य विश्वविद्यालय, दो निजी विश्वविद्यालय और चार उत्तर भारतीय राज्यों में स्थित विश्वविद्यालय के लिए प्राप्त हुए हैं। जबकि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (4.34 लाख), इलाहाबाद विश्वविद्यालय (2.62 लाख) और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में 1.80 लाख उम्मीदवारों ने एडमिशन के लिए आवेदन किए हैं। हालांकि दिल्ली विश्वविद्यालय 6.63 लाख आवेदन के साथ पहले नंबर पर हैं।

राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के मुताबिक इस बार 90 विश्वविद्यालय, जो प्रवेश के लिए सीयूईटी स्कोर का उपयोग कर रहे हैं, उनमें 58.5 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। जबकि 58.5 लाख आवेदनों में से 26.4 लाख आवेदन सिर्फ 13 विश्वविद्यालय को प्राप्त हुए हैं। इनमें से एक (राजीव गांधी विश्वविद्यालय) को छोड़कर अन्य 13 विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में स्थित हैं।

कुल मिलाकर एनटीए द्वारा आयोजित किए जा रहे प्रवेश परीक्षा के लिए 9.9 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया हैं, जिसके स्कोर का उपयोग पूरे भारत में 90 विश्वविद्यालयों के द्वारा किया जाएगा। हालांकि 44 केंद्रीय विश्वविद्यालय, दो राज्य सरकार द्वारा संचालित विश्वविद्यालय, 21 निजी और 13 डीम्ड विश्वविद्यालय ने इस प्रवेश प्रक्रिया को अपनाया है।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story