×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

CUET UG retest admit card 2024: CUET UG 2024 रीटेस्ट का प्रवेश पत्र हुआ जारी, जानें जरुरी निर्देश

निर्देशानुसार CUET परीक्षा परिणाम 19 जुलाई रीटेस्ट के तीन दिन बाद यानि 22 जुलाई को प्रकाशित कर दिया जाएगा।

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 16 July 2024 11:12 AM IST
CUET UG retest admit card 2024: CUET UG 2024 रीटेस्ट का प्रवेश पत्र हुआ जारी, जानें जरुरी निर्देश
X

CUET UG RETEST 2024 ADMIT CARD UPDATE: 19 जुलाई 2024 को संचालित होने वाली सीयूईटी यूजी री-टेस्ट का प्रवेश पत्र नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा जारी कर दिया गया है। जो भी कैंडिडेट्स सीयूईटी यूजी री-टेस्ट के लिए रजिस्टर्ड हैं वे cuetug.ntaonline.in से अपने प्रवेशपत्र निकाल सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी को अपने रजिस्ट्रशन नम्बर और डेट ऑफ़ बर्थ लॉगिन क्रेडेंशियल पर दर्ज करनी होगी।

क्यों हो रहा है CUET UG रीटेस्ट

दरअसल 7 जुलाई 2024 को एनटीए द्वारा CUET यूजी 2024 की उत्तर कुंजी प्रकशित की गयी थी। इस आंसर सीट को लेकर आपत्ति दर्ज की गयी थी जिसमें इस बात की शिकयत दर्ज की गयी थी प्रोविजनल आंसर-की में 6 विषयों के आधे से अधिक प्रश्न गलत हैं. यही वजह है 30 जून तक और 7 से 8 जुलाई 2024 के बीच दायर शिकायतों के आधार पर प्रभावित अभ्यर्थियों के लिए सीयूईटी परीक्षा फिर से सम्पन्न करने का निर्णय लिया है।

Retest के 3 दिन बाद ही आ जायेगा CUET UG का परिणाम

अधिसूचना के मुताबिक CUET रीटेस्ट के बाद कैंडिडेट्स को अब CUET UG के रिजल्ट के लिए बहुत प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी। CUET परीक्षा परिणाम 19 जुलाई को रीटेस्ट के तीन दिन बाद यानि 22 जुलाई को प्रकाशित कर दिया जायेग।

13.48 लाख परीक्षार्थियों ने दी थी CUET UG की परीक्षा

CUET UG परीक्षा का आयोजन इस वर्ष की 15 मई से 29 मई तक देश भर में हाइब्रिड में किया गया था. वहीं एनटीए ने 15 मई को दिल्ली में होने वाली इस परीक्षा को कैंसिल कर दिया था और परीक्षा 19 मई को सम्पन्न हुई थी .एनटीए की तरफ लगभग 13.48 लाख परीक्षार्थियों के लिए प्रारंभिक परीक्षा 15, 16, 17, 18, 21, 22, 24 और 29 मई को भारत के बाहर 26 शहरों सहित 379 शहरों में स्थित विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इसमें से कुछ उम्मीदवार उत्तर कुंजी को लेकर प्रभावित थे जिनकी पुनः परीक्षा हो रही है.



\
Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story