×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

CUET UG 2024 Retest: कल है सीयूईटी यूजी रीटेस्ट,एक दिन पहले जानें परीक्षा हॉल की Guideline

एनटीए लगभग 1000 प्रभावित उम्मीदवारों के लिए सीबीटी मोड में सीयूईटी यूजी रीटेस्ट 2024 आयोजित करेगा।

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 18 July 2024 1:22 PM IST
CUET UG 2024 Retest: कल है सीयूईटी यूजी रीटेस्ट,एक दिन पहले जानें परीक्षा हॉल की Guideline
X

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट2024 अंडरग्रेजुएट (सीयूईटी यूजी) 2024 की पुनः परीक्षा रीटेस्ट कल यानी 19 जुलाई को एनटीए द्वारा सम्पन्न की जाएगी। इस एग्जाम में जो कैंडिडेट शामिल हो रहे हैं उनके प्रवेश पत्र पहले ही जारी कर दिए गए हैं। सीयूईटी यूजी रीटेस्ट 2024 सिर्फ उन्ही कैंडिडेट्स के लिए आयोजित हो रही है जो किसी वजह एग्जाम देने से वंचित रह गए थे। अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए एनटीए के द्वारा निर्दिष्ट विशिष्ट दिशा-निर्देशों का अनुपालन करना होगा। कैंडिडेट प्रवेश पत्र अधिकृत वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।

CUET UG 2024 Retest Guidelines: परीक्षा दिशानिर्देश

जो उम्मीदवार CUET UG 2024 Retest में भाग लेने वाले हैं। परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश आप नीचे देख सकते हैं.
जो कैंडिडेट CUET RETEST 2025 की परीक्षा देने जा रहे उन्हें परीक्षा शुरू वे परीक्षा के रिपोर्टिंग टाइम का ध्यान जरूर रखें.
एग्जाम में शामिल होने के लिए सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स जैसे प्रवेश पत्र हो या आई कार्ड और आईडी प्रूफ लाना न भूलें।
कैंडिडेट को CUET Admit Card पर अपनी एक स्पष्ट तस्वीर लगनी होगी। प्रवेश पत्र साथ में रखा है या नहीं एक बार जरूर देखे.I
मूल फोटो पहचान पत्र - प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड, कॉलेज आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या पैन कार्ड होना अनिवार्य है ।
उन्हीं प्रश्नों को हल करें जो स्पष्ट तौर पर आते हो, क्योंकि एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी है
पारदर्शी पानी की बोतल और पारदर्शी काले बॉल प्वाइंट पेन को अंदर ले जाने की अनुमति है।
अगर किसी बीमारी जैसे मधुमेह बीपी से ग्रसित हैं तो स्वास्थ के लिए जारी निरेदशानुसार जरूरी सामान जैसे ORS , ग्लूकोस या फल आदि अपने साथ रख सकते हैं
बेंचमार्क विकलांगता (पीडब्ल्यूडी) वाले कैंडिडेट को परीक्षा के प्रति घंटे 20 मिनट का प्रतिपूरक समय प्रदान किया जाएगा।





\
Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story