×

DDU University Gorakhpur: डीडीयू ने 20 अगस्त को बीए में होने होने वाली प्रवेश प्रक्रिया के लिए जारी किया कट ऑफ

DDU University Gorakhpur: बीए और बीकॉम में प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत विश्वविद्यालय प्रशासन ने 20 अगस्त को बीए में होने वाली प्रवेश प्रक्रिया की कट ऑफ को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। साथ ही सभी अभ्यर्थियों को वेबसाइट का अवलोकन कर निर्धारित तिथि और समय पर दीक्षा भवन में पहुंचने की अपील की है।

Durgesh Sharma
Written By Durgesh Sharma
Published on: 19 Aug 2022 6:19 PM IST
ddu university gorakhpur  released the cut off for the admission process to be held in ba on august
X

DDU University Gorakhpur

DDU University Gorakhpur: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में चल रही बीए और बीकॉम में प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत विश्वविद्यालय प्रशासन ने 20 अगस्त को बीए में होने वाली प्रवेश प्रक्रिया की कट ऑफ को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। साथ ही सभी अभ्यर्थियों को वेबसाइट का अवलोकन कर निर्धारित तिथि और समय पर दीक्षा भवन में पहुंचने की अपील की है। आपको बता दें कि विश्वविद्यालय में चल रही बीए और बीकॉम प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत 18 अगस्त को विश्वविद्यालय में 290 विद्यार्थियों का प्रवेश हुआ। वहीं बीए में 235 और बीकॉम में 55 अभ्य‌र्थियों ने प्रवेश लिया।

बीकॉम प्रथम सेमेस्टर

20 अगस्त (10:00 से 02:00 तक) - प्रथम सूची- अन्य पिछड़ा वर्ग - 106 अंक

20 अगस्त (02:00 से 05:00 तक) - प्रथम सूची- अनुसूचित जनजाति - 84 अंक

बीए प्रथम वर्ष

20 अगस्त- (10:00 से 01:00 तक) मुख्य सूची - सभी संवर्ग - 88 अंक तक

20 अगस्त- (01:00 से 4:00 तक) - सभी संवर्ग- मुख्य सूची 86 अंक तक और पूर्वाह्न के छूटे हुए अभ्यर्थी

20 अगस्त- (10:00 से 01:00 तक) - आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग - मुख्य सूची - समस्त

20 अगस्त-(10:00 से 01:00 तक) समान्य संर्वग- मुख्य सूची- समस्त

बीकॉम प्रथम सेमेस्टर

20 अगस्त (10:00 से 02:00 तक) - प्रथम सूची- अन्य पिछड़ा वर्ग - 106 अंक

20 अगस्त (02:00 से 05:00 तक) - प्रथम सूची- अनुसूचित जनजाति - 84 अंक

बीएससी गणित संवर्ग

20 अगस्त (10:00 से 5:00 तक) ईडब्ल्यूएस वर्ग (मुख्य सूची) - कैटेगरी रैंक 65 एवं 82 या इससे अधिक अंक

सामान्य संवर्गः भूतपूर्व सैनिक के आश्रित- कैटेगरी रैंक 06 एवं 64 या इससे अधिक अंक

सामान्य संवर्गः कार्यरत सैनिक एवं उनके पाल्य- कैटेगरी रैंक 02 एवं 82 या इससे अधिक अंक

ओबीसी संवर्गः शारीरिक रूप से दिव्यांग - कैटेगरी रैंक 09 एवं 28 या इससे अधिक अंक

ओबीसी संवर्गः कार्यरत सैनिक एवं उनके पाल्य- कैटेगरी रैंक 05 एवं 60 या इससे अधिक अंक

ओबीसी संवर्गः भूतपूर्व सैनिक के आश्रित- कैटेगरी रैंक 03 एवं 84 या इससे अधिक अंक

अनुसूचित जाति संवर्गः भूतपूर्व सैनिक के आश्रित ऑल कैटेगरी रैंक 03 एवं 46 या इससे अधिक अंक

अनुसूचित जाति संवर्गः शारीरिक रूप से दिव्यांग- कैटेगरी रैंक 01 एवं 68 या इससे अधिक अंक

बीएससी बॉयो

20 अगस्त (10:00 से 5:00 तक) ईडब्ल्यूएस वर्ग (मुख्य सूची) - कैटेगरी रैंक 30 एवं 110 या इससे अधिक अंक

सामान्य संवर्गः भूतपूर्व सैनिक के आश्रित- कैटेगरी रैंक 08 एवं 74 या इससे अधिक अंक

सामान्य संवर्गः शारीरिक रूप से दिव्यांग- कैटेगरी रैंक 02 एवं 64 या इससे अधिक अंक

ओबीसी संवर्गः शारीरिक रूप से दिव्यांग - कैटेगरी रैंक 03 एवं 48 या इससे अधिक अंक

ओबीसी संवर्गः कार्यरत सैनिक एवं उनके पाल्य- कैटेगरी रैंक 04 एवं 64 या इससे अधिक अंक



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story