×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

DDU University Gorakhpur: DDU ने जारी किए बीए, बीकॉम के कटऑफ, साथ में बीएससी कृषि प्रथम सेमेस्टर का घोषित किया परिणाम

DDU University Gorakhpur: देर शाम विश्वविद्यालय प्रशासन ने बृहस्पतिवार को होने वाली काउंसिलिंग की कट ऑफ को जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर कट ऑफ को अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी काउंसिलिंग में शामिल होने से पूर्व एक बार वेबसाइट से कट ऑफ मिलान अवश्य कर लें।

Durgesh Sharma
Written By Durgesh Sharma
Published on: 23 Aug 2022 8:32 PM IST
ddu university gorakhpur  released the cutoff of ba bcom along with declared the result of bsc
X

DDU University Gorakhpur (Social Media)

DDU University Gorakhpur: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्व‌विद्यालय में सत्र 2022-23 में स्नातक के बीए और बीकॉम पाठ्यक्रम में प्रवेश को लेकर चल रही काउंसिलिंग के अंतर्गत बुधवार को 131 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया। वहीं, देर शाम विश्वविद्यालय प्रशासन ने बृहस्पतिवार को होने वाली काउंसिलिंग की कट ऑफ को जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर कट ऑफ को अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी काउंसिलिंग में शामिल होने से पूर्व एक बार वेबसाइट से कट ऑफ मिलान अवश्य कर लें।

बीकॉम प्रथम सेमेस्टर

24 अगस्त (10:00-5:00 बजे) प्रतीक्षा सूची, ईडब्लूएस- 94 अंक

24 अगस्त (10:00-5:00 बजे) प्रतीक्षा सूची, ओबीसी- 104 अंक

24 अगस्त (10:00-5:00 बजे) प्रतीक्षा सूची, अनुसूचित जाति- 68 अंक

24 अगस्त (10:00-5:00 बजे) प्रतीक्षा सूची, अनुसूचित जनजाति- 64 अंक

24 अगस्त (10:00-5:00 बजे) मुख्य/प्रतीक्षा सूची, विशेष संवर्ग- उपलब्ध सीटों पर वरीयता से

बीए प्रथम सेमेस्टर

24 अगस्त (10-12:30 बजे तक) अनारक्षित संवर्ग - 80 अंक तक -प्रतीक्षा सूची

24 अगस्त (10:00-3:00) आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, समस्त

24 अगस्त (12:30-3:00) - अन्य पिछड़ा वर्ग (क्षैतिज आरक्षण) समस्त/ सेवारत सैनिक 68 अंक तक

24 अगस्त (12:30-3:00) - अनुसूचित जाति (क्षैतिज आरक्षण) समस्त

24 अगस्त (12:30-3:00) -अनुसूचित जनजाति (क्षैति ज आरक्षण) समस्त

बीएससी कृषि प्रथम सेमेस्टर का परिणाम घोषित

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के बीएससी (कृषि) प्रथम सेमेस्टर सत्र 2021-22 के परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ddugu.ac.in पर परिणाम का अवलोकन कर सकते हैं।




\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story