×

DDUGU में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, लास्ट डेट 10 मई

Newstrack
Published on: 30 April 2016 8:34 PM IST
DDUGU में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, लास्ट डेट 10 मई
X

गोरखपुर : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी (डीडीयूजीयू) के नए सेशन 2016-17 में समस्त कोर्स में एंट्रेंस के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई 2016 है। इसे आगे बढ़ाने की कोई संभावना नहीं है। प्रवेश के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स को समय से अपना आवेदन पूरा करना होगा।

कोऑर्डिनेटर ने क्या कहा?

-कुछ कैंडिडेट्स आवेदन की तिथि को आगे बढ़ाने के बारे में पूछताछ कर रहे है।

-हालांकि उन्हें यह बता दिया गया है कि ही भविष्य में तिथि आगे बढ़ने की इसकी कोई संभावना नहीं है।

-प्रवेश परीक्षा के कोऑर्डिनेटर प्रो. अजेय कुमार ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया का काम तेजी से चल रहा है।

-एंट्रेंस एग्जाम की डेट्स घोषित होने के बाद परीक्षा से जुड़ी सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

एंट्रेंस एग्जाम से होंगे एडमिशन

-इस साल भी समस्त एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के जरिए होंगे।

-इसका नोटिफिकेशन 7 अप्रैल को हो चुका है। प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।

-अधिक जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.ddugorakhpuruniversity.in पर लॉग ऑन कर सकते है।

-ऑनलाइन आवेदन 10 अप्रैल से 10 मई तक किए जा सकते हैं।

स्टूडेंट्स लास्ट डेट से पहले करें आवेदन

-प्रो. गुप्ता ने बताया की आवेदन करने की प्रक्रिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर निरंतर जारी है।

-ऐसे छात्र जो आखिरी दिनों में आवेदन करते हैं, उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

-आवेदन करने वालों की संख्या अचानक बढ़ जाने से सर्वर से रिस्पॉन्स नहीं मिल पाता है।

-इस वजह से भुगतान प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाती है।

-फार्म भरने की प्रक्रिया में बार-बार बाधा उत्पन्न होती है।

-ऐसी परिस्थितियों से बचने के लिए स्टूडेंट्स अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story