×

DDUGU में 22 अप्रैल को BEd के एग्जाम, जानिए और जरूरी Facts

Newstrack
Published on: 21 April 2016 9:51 AM
DDUGU में 22 अप्रैल को BEd के एग्जाम, जानिए और जरूरी Facts
X

गोरखपुर : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी (डीडीयूजीयू) के संवाद भवन में 22 अप्रैल को उत्तर प्रदेश राज्य संयुक्त प्रवेश परीक्षा (यूपीजेईई) बीएड (2016-2018) परीक्षा का आयोजन होगा। जो 2 पालियो में बांटा गया है। इस परीक्षा के संचालन के लिए 20 अप्रैल को केन्द्राध्यक्षों एवं पर्यवेक्षकों की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में आयोजक लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

एग्जाम को संपन्न कराने के लिए दिए निर्देश

-केन्द्राध्यक्षों एवं पर्यवेक्षकों को परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के निर्देश दिए गए।

-यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रवेश पत्र के बिना किसी भी कैंडिडेट्स को परीक्षा केन्द्र के अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा।

-एग्जामिनेशन हॉल में मोबाइल फोन इत्यादि किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना मना है।

-30 मिनट से ज्यादा देरी से आने वाले परीक्षार्थियों को किसी भी दशा में परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी।

-जिला प्रशासन के सहयोग से सुनिश्चित करेंगे कि केन्द्र के पास फोटोकापी की दुकानें खुली न हो।

-बैठक में नोडल समन्वयक ने बल दिया कि निर्देश पुस्तिका में उल्लिखित निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।

-इससे परीक्षा में कोई असुविधा नहीं होगी।

छात्रों को दी बधाई

-यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. अशोक कुमार ने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण और सुचारु ढंग से संपन्न हो।

-उन्होंने छात्रों को परीक्षा के लिए शुभकामना भी दी।

Newstrack

Newstrack

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!