×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट आने के बाद शुरू हो सकती है DU एडमिशन प्रॉसेस

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) साल 2017 के लिए एडमिशन प्रॉसेस दो माह पहले मार्च के अंत से ही शुरु कर सकती है। जिससे स्टूडेंट्स बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट आने के बाद ही एडमिशन के लिए आवेदन कर सकें।

priyankajoshi
Published on: 17 Jan 2017 5:39 PM IST

नई दिल्‍ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) साल 2017 के लिए एडमिशन प्रॉसेस दो माह पहले मार्च के अंत से ही शुरु कर सकती है। जिससे स्टूडेंट्स बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट आने के बाद ही एडमिशन के लिए आवेदन कर सकें।

आधिकारिक सूत्रों ने एक अखबार से बातचीत में कहा कि हम रजिस्ट्रेशन प्रोसेस मार्च अंत से शुरु करने का प्लान कर रहे हैं। बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट्स घोषित होने के बाद छात्र अपने अंकों के साथ फॉर्म सब्मिट कर सकते हैं।

-बता दें कि हर साल डीयू रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस मई के अंत से शुरु करती है। जो जून के मध्य तक चलती है।

-हालांकि, इसके बाद भी कॉलेजों की ओर से कटऑफ लिस्ट जारी करने, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और फाइनल रजिस्ट्रेशन के कारण एडमिशन प्रॉसेस जून, जुलाई और अगस्त तक जारी रहती है।

आवेदन प्रक्रिया में कोई बदलाव

-पिछले साल सीबीएसई ने 21 मई को बोर्ड एग्जाम के परिणाम घोषित किए थे।

-जबकि इस बार बोर्ड एग्जाम 29 अप्रैल से शुरु होने हैं।

-वहीं साल 2016 में डीयू ने रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस दो जून से लेकर 19 जून तक चली थी।

-मिली जानकारी के मुतबिक, फॉर्म भरने और सर्टिफिकेट अपलोडिंग सिस्टम में किसी का तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा।

साल 2016 में जारी हुई थी लिस्ट

-साल 2016 में दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पहली कट-ऑफ लिस्ट 30 जून को जारी की थी।

-जबकि दूसरी कट-ऑफ लिस्ट पांच जुलाई, 2016 को जारी की थी।

-इसके बाद तीसरी, चौथी और पांचवी कट-ऑफ लिस्ट क्रमश : 7 जुलाई, 12 जुलाई और 16 जुलाई को जारी की गई थी।

-वहीं एडमिशन प्रॉसेस 16 अगस्त को बंद की गई थी।



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story