×

DU में 5वीं लिस्ट के एडमिशन शुरू, कटऑफ में गिरावट से छात्रों को राहत

By
Published on: 21 July 2016 8:18 AM GMT
DU में 5वीं लिस्ट के एडमिशन शुरू, कटऑफ में गिरावट से छात्रों को राहत
X

नई दिल्ली : दिल्ली यनिवर्सिटी (डीयू) में नए सेशन की शुरुआत हो गई है। एडमिशन के लिए 5वीं लिस्ट का दौर शुरू हो गया है। इस लिस्ट में बीकॉम कोर्सेज, गणित और अंग्रेजी ऑनर्स में मामूली गिरावट से स्टूडेंट्स को राहत मिली है।

डीयू की पांचवीं लिस्ट के दाखिले 22 जुलाई तक चलेगा। चूंकि इस कटऑफ लिस्ट में भी कुछ कैंपस कॉलेजों समेत अन्य कॉलेजों में गणित, बीकॉम ऑनर्स, अंग्रेजी ऑनर्स और बीए प्रोग्राम में एडमिशन का ऑप्शन है। यह एडमिशन शुक्रवार को खत्म होने के बाद ही पता चलेगा कि अब डीयू में कितनी गुंजाइश है।

एनसीवेब में 95.75 फीसदी पर एडमिशन

-नॉन कॉलिजियेएट वूमेन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) में दूसरी कटऑफ के दाखिले के पहले दिन एक छात्रा ने 95.75 फीसदी के साथ बीए में दाखिला लिया।

-एनसीवेब की निदेशक डॉ. अंजू गुप्ता ने बताया कि यह हमारे लिए बड़े गर्व की बात है कि अब अधिक अंक वाली छात्राएं भी एनसीवेब में पढ़ने के लिए आ रही हैं।

-यह बीते सालों सबसे अधिक अंक वाली छात्राएं है।

-दूसरी कटऑफ के पहले दिन के आधार पर सेंटरों पर लगभग 600 दाखिले हुए। जबकि पहले कटऑफ में 1600 एडमिशन हुए थे।

Next Story