TRENDING TAGS :
DU की 7वीं कटऑफ जारी, रिजर्व कैटेगरी की सीटें खाली, दाखिले के लिए अब भी मौका
डीयू की कटऑफ के अनुसार दिल्ली कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड ऑर्ट्स कॉलेज में अंग्रेजी में 91.50 पर्सेंट, भारती कॉलेज में 85 फीसदी, देशबंधु में 90 प्रतिशत, दयाल सिंह कॉलेज सुबह की शिफ्ट में 88.50 अंक और शाम में 86 फीसदी पर एडमिशन मिल सकता है।।
नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के एजुकेशनल सेशन 2016-17 में अंडरग्रेजुएड कोर्सेज के लिए कॉलेजों में 7वीं कटऑफ जारी हो गई है।
अब भी कॉलेजों में जनरल कैटेगरी के लिए बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स, अंग्रेजी ऑनर्स, बीए आदि कोर्सेज में छात्रों के दाखिलों का विकल्प है। इसके साथ ही रिजर्व्ड कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए सीटें अब भी खाली हैं।
ये भी पढ़ें... DU : छठी कटऑफ के दाखिले की प्रक्रिया समाप्त, अभी भी रह गई खाली सीटें
इन कॉलेेजों में एडमिशन के अब भी आसार
डीयू की कटऑफ के अनुसार दिल्ली कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड ऑर्ट्स कॉलेज में अंग्रेजी में 91.50 पर्सेंट, भारती कॉलेज में 85 फीसदी, देशबंधु में 90 प्रतिशत, दयाल सिंह कॉलेज सुबह की शिफ्ट में 88.50 अंक और शाम में 86 फीसदी पर एडमिशन मिल सकता है।
लेडी श्रीराम कॉलेज
-लेडी श्रीराम कॉलेज में जनरल की सीटें पहले ही भर चुकी थीं।
-पिछली लिस्ट में ओबीसी और एससी कैटिगरी के दाखिले हुए।
-सातवीं लिस्ट में कॉलेज ने सभी रिजर्व्ड कैटिगरी के लिए बीए, बीए जर्नलिजम, बीए सोशॉलजी, बीए इंग्लिश ऑनर्स जैसै कोर्सेज के दाखिले बंद हो चुके है।
-लेकिन इन कैटिगरी बीए मैथ्स और स्टैटिस्टिक्स के मौके अभी भी है।
-अब सिर्फ विकलांग और कश्मीरी माइग्रेंट्स की ही सीटें खाली हैं।
-पिछली कटऑफ में संस्कृत ऑनर्स में सभी रिजर्व्ड सीटें फुल हो चुकी हैं, ओबीसी छात्रों के कॉलेज 53% पर दाखिला मिलेगा।
जानकी देवी कॉलेज
-जानकी देवी कॉलेज में अभी पॉलिटिकल साइंस, संस्कृत, सोशियोलॉजी, बीए, बीकॉम और बीकॉम ऑनर्स में दाखिले की संभावना है।
-संस्कृत ऑनर्स में सिर्फ 47 फीसदी पर दाखिला मिल सकता है।