×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Delhi University में 'स्पेशल कट-ऑफ' के एडमिशन शुरू, देखें हंसराज-रामजस कितने मार्क्स पर लेगा दाखिला

Delhi University Cut-Off 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) ने सोमवार (25 अक्टूबर, 2021) को यूजी एडमिशन (DU UG Admission) के लिए तीनों स्ट्रीम यानी आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स और बीए प्रोग्राम (BA Program) की स्पेशल कट-ऑफ लिस्ट (DU Special Cut off 2021 list) जारी की।

aman
Report amanPublished By Shweta
Published on: 26 Oct 2021 4:48 PM IST
Concept photo
X

कॉन्सेप्ट फोटो (फोटो साभारः सोशल मीडिया)

Delhi University Cut-Off 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी (University of Delhi) या डीयू (DU) ने मंगलवार (26 अक्टूबर, 2021) से 'स्पेशल कट-ऑफ' लिस्ट 2021 (DU Admission special cut-off 2021) के आधार पर दाखिला प्रक्रिया (Admission Process) शुरू कर दी है। बता दें, कि इसके लिए छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर जाकर अंडरग्रेजुएट यानी यूजी (UG) कोर्सेज में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन अप्रूवल प्रोसेस (Application approval process) 28 अक्टूबर, 2021 से शुरू होगी। आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है, कि 'विशेष कट-ऑफ संबंधित प्रोग्राम और कॉलेज की अंतिम घोषित कट-ऑफ है। विशेष कट-ऑफ का ऐलान प्रोग्राम और कॉलेज में खाली सीटों की उपलब्धता के अधीन है।'

किन छात्रों के लिए जारी हुई 'स्पेशल कट-ऑफ' लिस्ट

दरअसल, दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) ने सोमवार (25 अक्टूबर, 2021) को यूजी एडमिशन (DU UG Admission) के लिए तीनों स्ट्रीम यानी आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स और बीए प्रोग्राम (BA Program) की स्पेशल कट-ऑफ लिस्ट (DU Special Cut off 2021 list) जारी की। इसके तहत अब तक जारी तीनों कट-ऑफ लिस्ट के जरिए जिन स्टूडेंट्स का दाखिला नहीं हो पाया था, वो इस स्पेशल कट-ऑफ के आधार पर डीयू के कॉलेजों में प्रवेश पा सकते हैं। लेकिन, इसके लिए सबसे अहम शर्त ये है कि कॉलेजों में अब तक खाली और बची सीटों को ही स्पेशल कट ऑफ के तहत उपलब्ध कराया जाएगा। स्टूडेंट्स के लिए एक सबसे जरूरी जानकारी ये भी है कि ये स्पेशल कट ऑफ लिस्ट है, चौथी कट ऑफ नहीं।

स्पेशल कट-ऑफ के लिए एडमिशन शेड्यूल

योग्य और इच्छुक छात्र जो स्पेशल कट ऑफ के तहत दाखिला लेना चाहते हैं, वो 26 अक्टूबर, 2021 की सुबह 10 बजे से 27 अक्टूबर, 2021 की देर रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। संबंधित कॉलेज 28 अक्टूबर,2021 को स्पेशल कट-ऑफ (Delhi University Special Cut-Off Admission Schedule) के तहत प्रवेश के लिए एप्लीकेशन अप्रूव करेंगे। इसके बाद, छात्र 29 अक्टूबर तक एडमिशन फीस जमा कर सकते हैं।

स्पेशल कट ऑफ देखने का तरीका (delhi university cut off date 2021)

-इच्छुक छात्र सबसे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in या कॉलेजों की वेबसाइट पर जाएं।

-इसके बाद डीयू की वेबसाइट के होम पेज पर लेटेस्ट न्यू सेक्शन में एडमिशन 2021 पर क्लिक करें।

-अब, यहां डीयू स्पेशल कट-ऑफ 2021 लिंक पर क्लिक करें।

-उक्त प्रक्रिया पूरी करते ही आपकी स्क्रीन पर पीडीएफ खुल जाएगी, इसे डाउनलोड करें।

दिल्ली यूनिवर्सिटी स्पेशल कट-ऑफ (Delhi University Special Cut-Off)

(साइंस) (du cut off science 2021)

-हिंदू कॉलेज में बीएससी प्रोग्राम (BSc Prog) Physical Science with Electronics को छोड़कर सभी विज्ञान पाठ्यक्रमों में प्रवेश बंद हो गया है।

-इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ BSc (Prog) भौतिक विज्ञान के लिए डीयू की विशेष कट-ऑफ 96.33 फीसदी है।

-वहीं, विज्ञान के सभी पाठ्यक्रमों के लिए मिरांडा हाउस में विशेष कट-ऑफ सूची के तहत प्रवेश बंद कर दिया गया है।

-किरोड़ीमल कॉलेज में बीएससी स्टैटिस्टिक्स, बीएससी फिजिक्स और बीएससी केमिस्ट्री सहित कार्यक्रमों में प्रवेश क्रमश: 98.25 प्रतिशत, 97.66 फीसद और 96.66 फीसदी पर खुला है। बता दें, कि यह स्पेशल कट-ऑफ तीसरी कट-ऑफ के समान ही है।

-लेडी श्रीराम कॉलेज में अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए तीसरी सूची बंद होने के बाद विशेष कट ऑफ लिस्ट में गणित के लिए प्रवेश फिर से खुल गया है।

-साथ ही, लेडी श्रीराम कॉलेज में बीएससी ऑनर्स मैथमेटिक्स में दाखिले के लिए 98.50 प्रतिशत अंक वाले ही आवेदन कर सकते हैं।

-जबकि, रामजस कॉलेज की स्पेशल कट ऑफ भी तीसरी कट ऑफ लिस्ट के बराबर ही है।

-रामजस में, सांख्यिकी, रसायन विज्ञान और गणित की कट-ऑफ 98.25 प्रतिशत, 96.66 प्रतिशत और 98 प्रतिशत पर बंद हुई।

आर्ट्स एंड कॉमर्स (Arts and Commerce DU Special Cut-Off)

-दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स में, डीयू की विशेष कट-ऑफ सूची के तहत बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स (98 प्रतिशत), बीए ऑनर्स इंग्लिश (97 प्रतिशत), बीकॉम (97.75 प्रतिशत) और बीकॉम ऑनर्स (98.25 फीसदी) सहित कई पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश खुला है।

-हंसराज कॉलेज में, बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र में डीयू की विशेष कट-ऑफ 99 फीसदी पर बंद हुई।

-जबकि, बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी में प्रवेश विशेष कट-ऑफ के आधार पर बंद है, जो तीसरी कट-ऑफ लिस्ट में 98 फीसद था।

-हंसराज कॉलेज ने बीकॉम (ऑनर्स) में प्रवेश के लिए 98.75 प्रतिशत कट-ऑफ निर्धारित किया है। यह तीसरी कट-ऑफ के समान ही है।



\
Shweta

Shweta

Next Story