×

DELHI UNIVERSITY में 5 कटऑफ का फाइनल शेड्यूल तैयार

By
Published on: 21 Jun 2016 2:14 PM IST
DELHI UNIVERSITY में 5 कटऑफ का फाइनल शेड्यूल तैयार
X

नई दिल्ली : दिल्ली युनिवर्सिटी (डीयू) की 5 कटऑफ का फाइनल शेड्यूल तैयार हो गया है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 19 जून से 22 जून करने के बाद कटऑफ का पूरा शेड्यूल आगे बढ़ गया है। डीयू में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और रजिस्ट्रेशन फीस भरने की लास्ट डेट 22 जून शाम 5 बजे तक है।

पहली कटऑफ 30 जून से और आखिरी कटऑफ 20 जुलाई तक

-डीयू की पहली कटऑफ 30 जून को आएगी और इसके बाद से 2 जुलाई तक इस कटऑफ के आधार पर वेरिफिकेशन और एडमिशन प्रोसेस चलेंगे।

-दूसरी कटऑफ 5 जुलाई को आएगी और इस दिन से 8 जुलाई तक एडमिशन अप्रूवल प्रॉसेस चलेगा।

-तीसरी कटऑफ 11 जुलाई को आएगी और 11 से 13 जुलाई तक इसके आधार पर एडमिशन होंगे।

-चौथी कटऑफ 15 जुलाई को आएगी और 15 से 18 तक वेरिफिकेशन और एडमिशन का काम होगा।

-पांचवीं और आखिरी कटऑफ 20 जुलाई को आएगी, इसके आधार पर 22 जुलाई तक एडमिशन प्रॉसेस चलेगा।

-कटऑफ का ऐलान सुबह 9 बजे होगा और 1 बजे तक एडमिशन प्रॉसेस चलेगा।

-ईवनिंग कॉलेज के लिए यह टाइम 4 से शाम 7 बजे तक होगा।

-एडमिशन की मंजूरी के बाद स्टूडेंट्स को यूजी एडमिशन पोर्टल में लॉगऑन कर ऑनलाइन एडमिशन फीस भरनी होगी।

NCWEB की कटऑफ 15 जुलाई से 3 अगस्त तक

-नॉन कॉलेजिएट विमन एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) की पहली कटऑफ 15 जुलाई को आएगी।

-इसके बाद 15 से 18 जुलाई तक इसी के आधार पर एडमिशन होंगे।

-दूसरी कटऑफ 20 जुलाई को आएगी और 22 तक इसके एडमिशन चलेंगे।

-तीसरी लिस्ट 25 जुलाई को आएगी और 27 तक एडमिशन चलेंगे।

-चौथी लिस्ट 29 जुलाई को आएगी और 1 अगस्त तक इसके आधार पर स्टूडेंट्स एडमिशन ले सकते हैं।

-पांचवीं लिस्ट 3 अगस्त को आएगी और 5 अगस्त तक एडमिशन होंगे।

-सुबह 10 से दोपहर बाद 3 बजे तक बोर्ड के सभी टीचिंग सेंटर्स में एडमिशन होंगे।

-एडमिशन की मंजूरी मिलने के बाद स्टूडेंट को ऑनलाइन एडमिशन फीस भरनी होगी।



Next Story